देबेंद्रनाथ सारंगी फिर स्क्वाश महासंघ के अध्यक्ष बने, पोंचा महासचिव

चेन्नई
देबेंद्रनाथ सारंगी को शनिवार को एक बार फिर भारतीय स्क्वाश रैकेट्स महासंघ का अध्यक्ष चुन लिया गया जबकि राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा महासचिव बने। द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता सारंगी और पोंचा को चार साल के लिये चुना गया है। चुनाव यहां महासंघ की आमसभा की बैठक में हुए । धीरज सिंह अब कोचिंग निदेशक होंगे जिनके साथ कोचों की एक टीम होगी। एसआरएफआई के पूर्व अध्यक्ष एन रामचं्रदन संरक्षक होंगे । श्रीकांत शेषाद्रि रैफरियों के निदेशक और ओलंपियन मुनीर सैत अनुशासन समिति के प्रमुख होंगे ।