महिला को हरियाणा में बेचने वाले आरोपी डोंगरगढ़ से गिरफ्तार

महिला को हरियाणा में बेचने वाले आरोपी डोंगरगढ़ से गिरफ्तार

राजनांदगांव
डोंगरगढ़ के एक संभ्रात परिवार की महिला को दूसरी महिला ने अपनी जाल में फंसाया और फिर उसके बाद उसे रायपुर लेकर आए और हवाई जहाज के माध्यम से दिल्ली ले गए जहां आरोपी शुभम तिवारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद हरियाणा में उसे बेच दिया, जहां महिला की शादी-शुदा होने की बात पर उसे फिर वापस इन चारों को के पास छोड़ देने के बाद आरोपियों ने दिल्ली में ही उसकी एक अन्य के शादी करा दी। जहां महिला की आपबीती सुनने के बाद पार्षद के माध्यम से पुलिस को सौंपा जहां से उसे दुर्ग लाया गया और डोंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाई। जहां से पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को डोंगरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि महिला का पति के साथ किसी बात को लेकर अनबन हुआ था और इसी बीच वह साजदा सैय्यद के संपर्क में आई गई और उनके साथ रायपुर पहुंची जहां सलमान खान, जुनैद खान, शुभम तिवारी उसे रायपुर से हवाई जहाज के माध्यम से दिल्ली ले गए। जहां शुभम तिवारी ने उसके साथ जबर्दस्ती करते हुए बलात्कार किया और फिर दूसरे दिन उसे हरियाणा लेकर गए जहां उसे अजय नामक व्यक्ति के माध्यम से सुरेश नामक व्यक्ति के पास बेच दिया। इससे पहले आरोपियों ने दिल्ली लेकर उसे बंधक बना लिया और उसके बच्चे की जान लेने की धमकी देने लगे, इसके बाद उसे हरियाणा ले गए। महिला ने सुरेश को शादी शुदा होने की बात बताई जिस पर उसने वापिस अजय के माध्यम से उसे फिर से आरोपियों के पास वापस भेज दिया।

इसके बाद सलमान खान, जुनैद खान, शुभम तिवारी, साजदा सैय्यद ने किसी राजेश चमरा से संपर्क किया और उसकी उससे शादी करा दी। जहां महिला ने फिर से अपनी आप बीती उसे बताई और राजेश ने पार्षद से संपर्क किया और उसके माध्यम से पुलिस को उसे सौंप दिया। पुलिस उसे दुर्ग में लाकर छोड़ दिया जहां उसे वह डोंगरगढ़ पहुंची और घटना की जानकारी दी। महिला पुलिस को बताया कि ये सभी आरोपी डोंगरगढ़ के ही है और उसके शादी कराने के बाद वे सभी डोंगरगढ़ में रह रहे है। पुलिस ने महिला द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की कार्रवाई जिसमें सलमान खान, जुनैद खान, शुभम तिवारी, साजदा सैय्यद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज करते हुए शेष आरोपियों को बारे में भी पूछबाछ कर रही है ताकि वे भी जल्द पकड़े जा सकें।