मुख्यमंत्री योगी ने आरआरएस के प्रचारक ओम प्रकाश दी श्रद्धांजलि,कहा,  स्वयंसेवकों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए

मुख्यमंत्री योगी ने आरआरएस के प्रचारक ओम प्रकाश दी श्रद्धांजलि,कहा,  स्वयंसेवकों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए

 लखनऊ 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में आरआरएस के प्रचारक स्वर्गीय ओम प्रकाश जी को निरालानगर स्थित माधव सभागार में श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि गोरक्षा में उन्होंने जो काम किया उसको भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि रचनात्मकता उस व्यक्ति के मन में आ सकती है जो राष्ट्रभक्ति के प्रति समर्पित हो।

उन्होंने कहा कि केजीएमयू में उनको देखने गया था। अंतिम समय में भी वे जीवन मृत्यु से लड़ रहे थे। राष्ट्रसेवा में स्वयंसेवकों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। 

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ओमप्रकाश जी ने ही मुझे स्वयंसेवक बनाया। पहाड़ में संघ कार्य करना काफी कठिन था। राजनीति में भी वही मुघे लाने वाले थे। दो बातें कहीं की हृदय से पूछना जो सही लगे वही काम करना। आरोप बहुत लोग लगाएंगे तत्काल प्रतिक्रिया मत करना। इसी तरह अन्य आरएसएस के प्रकल्पों के प्रचारकों ने अपने संस्मरण इस अवसर पर व्यक्त किए।