लोकायुक्त ने CDPO को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

लोकायुक्त ने CDPO को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

सीधी
एमपी में लोकायुक्त पुलिस ने फिर से बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी को गिरफ्तार किया है। काम के बदले में परियोजना अधिकारी आंगबाड़ी कार्यकर्ता से रिश्वत मांग रही थी। जिसे लेकर लोकायुक्त में शिकायत की गई है।


दरअशल, शिकायतकर्ता के परिवार के 3 सदस्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। इसी वजह मझौली विकासखंड की परियोजना अधिकारी ललिता मिश्रा रिश्वत की मांग कर रही थी। 10 हजार रुपये में डील फाइनल हो गई थी। शिकायतकर्ता सोमवार को ललिता मिश्रा को रिश्वत देने पहुंचा था। रुपये लेते वक्त लोकायुक्त ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इसके बाद ऑफिस में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।