सरकार गरीब व कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए कृत संकल्पित: राज्य मंत्री श्री पटैल

नरसिंहपुर
प्रदेश के आयुष, कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटैल ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार अंत्योदय की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार समाज के सबसे अंतिम पंक्ति के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। इस दिशा में अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब और कमजोर वर्ग को दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनकल्याण- संबल योजना के अंतर्गत असंगठित श्रमिकों और ढाई एकड़ तक के किसानों को अनेक लाभ दिये जा रहे हैं।

राज्य मंत्री श्री पटैल नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा के दौरान विभिन्न ग्रामों के भ्रमण के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में लोगों को संबोधित कर रहे थे। रविवार को श्री पटैल ने ग्राम रहली, गिधवानी, गोंगावरी, जौहरिया, इमलिया- बासादेही आदि ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान श्री पटैल ने 474 हितग्राहियों को आवासीय पट्टों का वितरण किया। ग्राम गोंगावरी में 169, जौहरिया में 187 और इमलिया- बासादेही में 118 हितग्राहियों को आवासीय पट्टे वितरित किये गये। कल्याणी योजना के अंतर्गत महिलाओं को पेंशन स्वीकृति पत्रक प्रदान किये गये।

इमलिया- बासादेही में संबल योजना के अंतर्गत सामान्य मृत्यु के एक प्रकरण में दो लाख रूपये और अंत्येष्टी सहायता के रूप में 5 हजार रूपये प्रदान किये गये। प्रसूति सहायता के 5 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। जौहरिया में मजदूर सुरक्षा योजना के अंतर्गत डूबने से मृत्यु पर एक हितग्राही को 4 लाख रूपये की सहायता प्रदान की गई।

भ्रमण के दौरान राज्य मंत्री श्री पटैल ने 5 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम जौहरिया में 10 लाख 98 हजार रूपये लागत की तीन सीसी रोड व नाली निर्माण के कार्यों और इमलिया- बासादेही में 4 लाख 9 हजार रूपये लागत की दो सीसी रोड व नाली निर्माण के कार्यों का लोकार्पण किया।

राज्य मंत्री ने संबल योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बिजली माफी स्कीम के तहत श्रमिक व गरीब बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये। गोंगावरी में श्रमिक व गरीब बिजली उपभोक्ताओं के 11 लाख रूपये, जौहरिया में 15 लाख रूपये और इमलिया- बासादेही में 18 लाख रूपये के बिजली के बिल माफ किये गये।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री पटैल ने कहा कि संबल योजना का पोर्टल अभी खुला है, जो भी पात्र व्यक्ति अभी पंजीयन से वंचित रह गये हैं, वे अपना पंजीयन जरूर करा लें। संबल योजना में पंजीकृत व्यक्तियों के बिजली के बिल माफ किये जा रहे हैं। हितग्राही बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र अपने पास सुरक्षित रखें। सरकार पूरी पारदर्शिता से कार्य कर रही है। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त होने वाली राशि हितग्राहियों के खाते में सीधे जमा की जा रही है। इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो गई है। जिले में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराये गये हैं, यह सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया कि नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार करोड़ रूपये के विकास कार्य कराये जा रहे हैं। पूरे जिले में 42 हजार प्रधानमंत्री आवास बन रहे हैं। उन्होंने हितग्राहियों से आवास का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया।

राज्य मंत्री श्री पटैल ने कहा कि नशा करने वाले को कोई लाभ नहीं होता है। नशा करने से उन्नति एवं विकास रूकता है। नशा मुक्ति के लिए लोगों को पहल करनी चाहिये। सभी प्रकार के नशे का पूरी ताकत से प्रतिकार किया जाना चाहिये। श्री पटैल ने इमलिया- बासादेही में 5 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन के निर्माण और स्थानीय जरूरत के अनुसार अन्य निर्माण कार्यों को कराने के लिए आश्वस्त किया।

इस अवसर पर ठाकुर राजीव सिंह, नीरज लूनावत, जनपद उपाध्यक्ष अरविंद पटैल, उपेन्द्र काले, बसंत तिगनाथ, सरपंच भारती पालीवाल व मुन्ना यादव, शिव कुमार चौहान, त्रि- स्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।