एमपी: मंत्रियों के विभागों में फेरबदल, पीसी शर्मा को मिला जनसंपर्क विभाग

एमपी: मंत्रियों के विभागों में फेरबदल, पीसी शर्मा को मिला जनसंपर्क विभाग

भोपाल
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है. पीसी शर्मा को जनसंपर्क विभाग की भी जिम्मेदारी दे दी गई है इसके अलावा उन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. यह दोनों विभाग मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास थे.

दरअसल, वे विभाग जो मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास थे उन पर सबकी नजरें थीं कि वे किसे दिए जा सकते हैं और अब कमलनाथ ने तस्वीर साफ़ कर दी है. इससे पहले कुछ मंत्री पसंदीदा विभाग ना मिलने से भी नाराज बताए जा रहे थे. इसी क्रम में गोविंद सिंह को सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्रालय के अलावा सामान्य प्रशासन विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है.

गोविंद सिंह कमलनाथ मंत्रिमंडल में वरिष्ठतम मंत्री हैं. वरिष्ठ होने के बावजूद उन्हें महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी न मिलने से वो नाराज चल रहे थे. यहां तक कि गोविंद सिंह ने अब तक अपने मंत्रालय का चार्ज भी नहीं सभाला था. गोविंद सिंह की इसी नाराजगी को दूर करने के लिए उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.