सांसद बघेल की हालत बिगड़ी भिलाई से भेजे गए एम्स में

दुर्ग
दुर्ग सांसद विजय बघेल की हालत एकाएक खराब होने के बाद उन्हें पहले भिलाई के सेक्टर -9 अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी जांच करने के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर एम्स में दाखिल किया गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद सांसद बघेल को अस्पताल में भर्ती किया गया था। स्वस्थ होने के बाद विजय बघेल घर पर ही स्वास्थ्यय लाभ ले रहे थे।
बताया जाता है कि पिछले तीन चार दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी गुरूवार की सुबह तबीयत खराब होने पर होने जांच के लिये उन्हें पहले भिलाई सेक्टर-9 स्थित अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर देख एम्स रायपुर रेफर किया गया है।
सांसद के निज सचिव रोशन ताम्रकर ने बताया कि सुबह उनको चक्कर आ रहे थे और ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था। इस पर उन्हें सेक्टर-9 स्थित अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टरों ने उनका सीटी स्कैन कराया। फिर बताया गया कि उनके ब्रेन की नसें सिकुड़ी हुई और कमजोर हो गई है। इसके चलते ब्लड सकुर्लेशन की समस्या आ रही है। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर एम्स रेफर कर दिया।