साउथ दिल्ली की एक कॉलोनी से एक ही रात में 78 कारों की बैटरियां चोरी, केस दर्ज
नई दिल्ली
साउथ दिल्ली के वसंत विहार थाना इलाके के वसंत अपार्टमेंट के बाहर खड़ी 78 कारों की रात को बैटरियां चुरा ली गईं, जबकि यहीं एक पुलिस पोस्ट भी बनी हुई है। इसमें दो-तीन पुलिसवाले भी तैनात रहते हैं। बावजूद इसके चोरों ने इस वारदात को अंजाम दे डाला। यह मामला इसलिए भी गंभीर हो रहा है कि शुक्रवार को ही इस साउथ-वेस्ट जिले में पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रहरी स्कीम लॉन्च की थी। इसके कुछ घंटे बाद ही यह वारदात हो गई।
मामले में वसंत अपार्टमेंट वेलफेयर असोसिएशन के प्रेजिडेंट एम डेविड और एक अन्य पीड़ित देवेंद्र ने बताया कि कारों से जो बैटरियां चुराई गई हैं, वे शनिवार तड़के 3 बजे से 4:30 बजे के बीच लग रही हैं। उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट के अंदर गाड़ियों को पार्क करने की इतनी जगह नहीं है कि सारी गाड़ियां वहां समा सकें। इसलिए अपार्टमेंट के बाहर ही काफी लोग अपनी कारों को पार्क कर देते हैं, लेकिन शनिवार सुबह जब कुछ लोग उठे और गाड़ी स्टार्ट करनी चाही तो वे स्टार्ट नहीं हुईं। जांच करने पर पता लगा कि उनकी बैटरियां चुरा ली गई हैं। एक से दो, दो से तीन, धीरे-धीरे करके पता लगा कि यहां खड़ी कारों में से 78 कारों की बैटरियां चुरा ली गई हैं।
जिन कारों से बैटरी चोरी की गई हैं, उनमें से अधिकतर मारुति और टाटा कंपनी की थी। डेविड ने बताया कि दो दिन पहले वसंत गांव में भी 20-25 गाड़ियों की बैटरियां चोरी कर ली गई थीं। इससे पहले वसंत एन्क्लेव में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब 6 महीने पहले उनके इलाके से 7 बाइकें चुरा ली गई थीं। मामले में लोगों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि तमाम मामले की जानकारी उन्हें पता लगी है। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ितों का कहना है कि यह मामला इसलिए भी अहम है क्योंकि शुक्रवार को ही इलाके में पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने प्रहरी स्कीम को इस जिले के लिए भी लॉन्च किया था। मकसद था क्राइम रोकना। लेकिन इसी रात यहां इतनी बड़ी संख्या में बैटरी चुरा ली गईं। आरडब्ल्यूए का कहना है कि यहां करीब एक साल पहले तक नाइट गार्ड भी रखे हुए थे। लेकिन सोसायटी के कुछ लोग पैसा देने में आना-कानी करते थे, इसलिए हर महीने गार्ड की सैलरी को लेकर होने वाली चिकचिक से निजात पाने के लिए गार्ड को ही हटा दिया गया था।
इससे पहले साउथ दिल्ली के आरके पुरम में 42, सफदरजंग एन्क्लेव में 25 और द्वारका के उत्तम नगर इलाके से 8 कारों की बैटरियां चुराई जा चुकी हैं। विकासपुरी केजी-2 इलाके के एलआईजी फ्लैटों में भी इस तरह का मामला हुआ है।