बैतूल में पेगासस !, एसपी करवा रहीं नेताओं, व्यापारियों की जासूसी: निलय डागा

बैतूल में पेगासस !, एसपी करवा रहीं नेताओं, व्यापारियों की जासूसी: निलय डागा

बैतूल। बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा ने शुक्रवार सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने जासूसी कांड पेगासस की तरह बैतूल में भी एसपी पर नेताओं, व्यपारियों और पत्रकारों की फोन कॉल डिटेल सीडीआर निकाले जाने का आरोप लगाया है। डागा ने कहा है कि बैतूल की तरह पूरे प्रदेश में इस तरह की कार्रवाई की गई है, जिसकी जांच कर दोषियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने बैतूल में 52 लोगों की सीडीआर निकालने का खुलासा किया है। विधायक ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पेगासस जैसा कांड बैतूल में भी हुआ है। बैतूल पुलिस ने जनप्रतिनिधियों, दर्जनों व्यापारियों, व्यवसायियों की सीडीआर निकाली है। मैं अकेला कांग्रेसी विधायक नहीं, बल्कि भाजपा के सांसद, भाजपा के विधायक की भी सीडीआर निकाली गई है। इसको लेकर उन्होंने डीजीपी और आईजी को शिकायत की है।

इनका कहना है
एसपी सीमाला प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों की सीडीआर निकालवाई है। 50 प्रतिष्ठित लोगों के फोन कॉल के रिकॉर्ड की सीडीआर निकाली गई। मैंने डीजीपी विवेक जौहरी को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने की बात कही है। मैं इस मामले को विधानसभा में भी उठाऊंगा।
निलय डागा, विधायक कांग्रेस, बैतूल 

कांग्रेस विधायक निलय डागा के सभी आरोप बेबुनियाद हैं। पुलिस ने एक साल में कई बड़े अपराधियों पर कार्रवाई की है। सीडीआर आरोपियों की निकाली जाती है। बैतूल में ना तो पक्ष है ना ही विपक्ष किसी जनप्रतिनिधि की सीडीआर नहीं निकाली गई। 
सीमाला प्रसाद, एसपी, बैतूल