भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट लेट, अप्रैल 2024 में दौड़ सकेगी मेट्रो ट्रेन
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट, भोपाल मेट्रो, मेट्रो ट्रेन कॉरपोरेशन
भोपाल। भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट लेट हो गया है। यहां अब मेट्रो ट्रेन अगले साल अप्रैल से ही दौड़ सकेगी। भोपाल का प्रियोरिटी कॉरीडोर अप्रैल 2024 में पूरी तरह संचालित हो पाएगा। राजधानी में मेट्रो का ट्रायल सितंबर 2023 में होगा लेकिन पूरी क्षमता के साथ काम करना अप्रेल 2024 से ही शुरू करेगा।
सरकार ने मेट्रो के 6.22 किमी लंबे कॉरीडोर में ट्रेन संचालन सितंबर 2023 में शुरू करने की घोषणा की थी। हालांकि गणेश मंदिर के सामने रेलवे लाइन पर ब्रिज नहीं बनने की स्थिति में ट्रेन के प्रियोरिटी कॉरीडोर की लंबाई चार किमी के अंदर समेट दी गई। गणेशमंदिर से एम्स तक की लाइन पर ट्रेन का संचालन दिसंबर 2023 में शुरू करने का कहा गया था। बाद में अप्रेल 2024 में ट्रेन संचालन की बात कही जा रही है। हाल में मेट्रो ट्रेन संचालन को लेकर हुई समीक्षा में सितंबर में ट्रायल शुरू करने व अप्रेल 2024 में इसका विधिवत संचालन शुरू करना तय किया।
ऐसे में मेट्रो ट्रेन कॉरपोरेशन को काम की गति बढ़ाना होगी। गौरतलब है कि मेट्रो ट्रेन कॉरपोरेशन ने पहले चरण की दो लाइनों के निर्माण और ट्रेन संचालन करने 70 फीसदी टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी कर दी है। पहले चरण में लाइन दो व लाइन पांच शामिल है। दोनों की लंबाई करीब 30 किमी है। अगले तीन साल के लिए ये टेंडरिंग की गई है।
कॉरपोरेशन को बढ़ानी होगी काम की गति
समय पर काम करने के लिए मेट्रो ट्रेन कॉरपोरेशन को काम की गति बढ़ाना होगी। काम के पहले चरण में लाइन दो व लाइन पांच शामिल हैं। दोनों की लंबाई करीब 30 किमी है। सितंबर से ट्रायल की जद में आने वाले पांच मेट्रो रेलवे स्टेशनों का 70 फीसदी काम पूरा कर दिया गया है। सुभाष नगर डिपो भी लगभग तैयार है।