कर्नाटक में कांग्रेस बनाएगी सरकार, भाजपा को लग सकता है झटका: ओपिनियन पोल
10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले हुए 'मेगा ओपिनियन पोल' के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कांग्रेस की सरकार के आसार नजर आ रहे हैं तो बीजेपी का किला ध्वस्त होता दिख रहा है। जेडीएस का ग्राफ काफी नीचे नजर आया है।
एबीपी न्यूज के लिए यह ओपिनियन पोल सीवोटर ने किया है, जिसमें 17,772 लोगों की राय ली गई है। ओपिनियन पोल के आंकड़े बताते हैं कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा 107 से 119 सीटें कांग्रेस के पाले में जा सकती हैं। बीजेपी को 74 से 86 सीटें मिल सकती हैं और जेडीएस के खाते में 23 से 35 जा सकती है। वहीं, अन्य को 0 से 5 सीटें मिलती हुई दिखाई गई हैं।
पोल के आंकड़ों में वोट शेयर के मामले में बीजेपी कांग्रेस से 5 फीसदी पीछे हैं। कांग्रेस को 40 तो बीजेपी को 35 फीसदी वोट शेयर जाता हुआ दिख रहा है। जेडीएस को 17 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं अन्य के खाते में 8 फीसदी वोट जा सकते हैं। पूरे ओपिनियन पोल के आंकड़े क्या कहते हैं, आइए जानते हैं।
बता दें कि एक महीने पहले (29 मार्च) भी एबीपी न्यूज ने कर्नाटक चुनाव से जुड़े सर्वे के आंकड़े जारी किए थे। तब के आंकड़ों में बीजेपी को 68-80 सीटें, कांग्रेस को 115-127 सीटें, जेडीएस को 23-35 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव की मतगणना 13 मई को होगी।