कर्ज माफी के चलते भाजपा के लोग भी कांग्रेस को देंगे वोट: सीएम भूपेश

कर्ज माफी के चलते भाजपा के लोग भी कांग्रेस को देंगे वोट: सीएम भूपेश

रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले कर्ज माफी के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि इस बार भाजपा के लोग भी कांग्रेस को ही वोट करेंगे, क्योंकि वे जानते हैं कि कर्ज तो उनका भी माफ होता है, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान तो उनका भी खरीदा जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल ने बलौदाबाजार में कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष नितिन त्रिवेदी के नामांकन दाखिल प्रक्रिया के दौरान आयोजित रैली व सभा को संबोधित किया।

भाजपा नेताओं का भी है भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का भी है भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार है। मुख्यमंत्री ने कहा की कांग्रेस किसानों का कर्ज माफी करती है भाजपा अदाणी-अंबानी का कर्ज माफी करती है। मुख्यमंत्री ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। आगे कहा कि हमने पहले साल में 82 लाख टन धान खरीदी की शुरुआत की जो आज 130 लाख टन तक पहुंच गई है।

केंद्र ने चावल का कोटा 86 लाख टन से घटाकर इसे 61 लाख टन कर दिया
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने चावल का कोटा 86 लाख टन से घटाकर इसे 61 लाख टन कर दिया है। वहीं महंगी बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अदाणी से अधिक दामों में कोयला खरीदने के चलते बिजली की कीमत बढ़ गई है।

कांग्रेस की इस नामांकन रैली में बलौदाबाजार जिले के तीनों सीट बलौदाबाजार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी, भाटापारा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र कुमार साव, कसडोल विधानसभा से संदीप साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन रैली के दौरान मुख्यमंत्री बघेल के समक्ष बलौदाबाजार विधानसभा के विधायक प्रमोद शर्मा ने कांग्रेस प्रवेश किया।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट