खेत में सोलर पावर प्लांट से पैदा हो रही बिजली, डिस्कॉम्स चेयरमैन ने किया अवलोकन

खेत में सोलर पावर प्लांट से पैदा हो रही बिजली, डिस्कॉम्स चेयरमैन ने किया अवलोकन

जयपुर। चेयरमैन डिस्कॉम्स तथा जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक सुआरती डोगरा ने शनिवार को झोटवाड़ा पंचायत समिति के श्योसिंहपुरा गांव में पीएम कुसुम कंपोनेंट सी योजना के तहत स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र तथा इससे जुड़े 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन का अवलोकन किया। सुडोगरा ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। इसके माध्यम से कृषि उपभोक्ताओं को दिन में बिजली प्रदान की जा सकेगी। उत्पादित बिजली का स्थानीय स्तर पर उपयोग होने से विद्युत की छीजत में भी कमी आएगी।

सुडोगरा ने यहां सोलर पावर जनरेटर ओरियंटल सेल्स कॉर्पोरेशन द्वारा करीब 8 बीघा भूमि पर स्थापित 2.30 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र को देखा। इस जनरेटर की ऑनर श्रीमती नीलू गुप्ता एवम उनके परिजनों ने बताया कि कुसुम योजना का लाभ उठाकर वे आज बिजली उत्पादक बन गए हैं और ग्रिड के माध्यम से बिजली निगम को बिजली बेचकर लाभ भी कमा रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि इस संयंत्र को स्थापित करने में उन्हें बैंक से आसानी से ऋण मिल गया और सरकार से लागत का 30 प्रतिशत अनुदान का लाभ भी मिलेगा। इस संयंत्र के माध्यम से इसी साल मई माह में उन्होंने औसतन 5750 यूनिट प्रति दिन तथा पीक टाइम में 30 अप्रेल को 7137 यूनिट बिजली उत्पन्न की। आने वाले समय में टोंक तथा सीकर में भी अनुपजाऊ जमीन पर और सोलर प्लांट लगाने की उनकी योजना है।

इस दौरान अति.मुख्य अभियंता (पीपीएम) आर के शर्मा, अधीक्षण अभियंता जेपीडीसी साउथ एनपी सिंह, अधीक्षण अभियंता (आर ई) श्रीमती दीप्ति माथुर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट