मक्सी में 2 पक्षों में फायरिंग: एक की मौत 7 लोग घायल, स्थिति तनावपूर्ण
शाजापुर, जिले के मक्सी में बुधवार रात को दो गुटों के बीच भीषण विवाद हुआ, जिसमें गोलीबारी और पथराव हुआ। इस हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। जिनमें से दो को इंदौर रेफर किया गया है। मक्सी नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि महेंद्र पटेल भी इस घटना में घायल हुए हैं। एएसपी टीएस बघेल ने बताया कि दो पक्षों में विवाद हुआ है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ।
कलेक्टर एसपी ने संभाला मोर्चा
कलेक्टर ऋजु बाफना और एसपी यशपालसिंह राजपूत भी मक्सी पहुंचे हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। विवाद के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की। शाजापुर जिले का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उज्जैन से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई। मक्सी में भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है ताकि शांति और व्यवस्था बनी रहे। इस घटना के बाद शाजापुर के जिला अस्पताल में घायलों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई है। विवाद के कारण मक्सी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बस स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों में बाजार पूरी तरह बंद हो गए।
फायरिंग में 1 की मौत 7 घायल
फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां अमजद (40) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि जुनेद खां, इकबाल खां, अल्ताफ और अबु अजहर को इंदौर के अस्पताल में रेफर किया गया। अरबाज, रेहान और लक्की का इलाज शाजापुर के जिला अस्पताल में जारी है।
ऐसे हुआ था विवाद
शाजापुर के मक्सी में हुए विवाद की शुरुआत सोमवार देर रात हुई जब बीजेपी के सदस्यता अभियान से लौट रहे युवक समीर मेव के साथ मारपीट हुई। इसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल और उनके कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, इससे तनाव बढ़ गया। दोनों पक्ष थाने पर इकट्ठा हो गए, जिससे हिंसक झड़प हुई।
सोमवार को एक पक्ष पर एफआईआर
मंगलवार के बाद बुधवार को फिर विवाद
यह मामला मक्सी में बीजेपी सदस्यता अभियान में शामिल युवक समीर मेव पर हमले से शुरू हुआ। उन पर घर में घुसकर लाठी और रॉड से हमला किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्रसिंह पटेल और उनके कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद तनाव बढ़ गया। दोनों पक्ष थाने पर पहुंचे, जिससे हिंसक झड़प हुई।