भाजपा नेता व पत्रकार पर सटोरियों का हमला, चार के विरुद्ध एफआईआर

भाजपा नेता व पत्रकार पर सटोरियों का हमला, चार के विरुद्ध एफआईआर

नरसिंहपुर, एकतरफ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए जुआ-सट्टा, अवैध नशे के विरुद्ध आम आदमी से सूचनाएं देने का आह्वान कर रहे हैं। वे खुद भी कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन करेली थानांतर्गत आमगांव बड़ा चौकी में असर बिलकुल उल्टा है। यहां व्यापक पैमाने पर खिलाए जा रहे अवैध सट्टा कारोबार के विरुद्ध शिकायत पर सटोरियों ने शनिवार देर रात भाजपा नेता व जनपद सदस्य के पति सुरजीत सिसोदिया और पत्रकार ब्रजेश दीक्षित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने चार सटोरियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। 

यह है घटनाक्रम 

आमगांव बड़ा चौकी अंतर्गत छोटा मुन्ना-बड़ा मुन्ना का सट्टा इन दिनों चरम पर है। इसके अलावा ये सटोरिए गांव में आतंक का पर्याय भी बन रहे हैं। इन पर कार्रवाई को लेकर भाजपा नेता व जिले के वरिष्ठ पत्रकार ने चौकी पुलिस में शिकायत की थी। जिसकी जानकारी होने पर सटोरियों ने शनिवार रात करीब 10-11 बजे घात लगाकर हमला कर दिया। आरोप है कि तलवारनुमा धारदार हथियार से उनके साथ मारपीट की गई। जिससे भाजपा नेता सुरजीत सिसोदिया के सिर के पास गहरी चोट आई। वहीं बीचबचाव करने आए ब्रजेश दीक्षित के कंधे व कान के नीचे चोट है। यह जानकारी जैसे ही एसपी अमित कुमार के पास पहुंची तो उन्होंने करेली थाना प्रभारी को कार्रवाई करने निर्देशित किया। देर रात पुलिस ने नामजद चार सटोरियों व उनके गुर्गों राजेंद्र सिसोदिया उर्फ बड़ा मुन्ना, अशोक सिसोदिया उर्फ छोटा मुन्ना, इनका भतीजा राजा सिसोदिया व कोतवाली थानांतर्गत तिंदनी गांव निवासी मोंटी चंदेल के विरुद्ध धारा 324 का अपराध दर्ज किया। एमएलसी की रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में और बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं आमगांव में सटोरियों के हमले के विरोध में रविवार को पत्रकार व नागरिक संगठनों ने मुख्यमंत्री, एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है। इसमें सटोरियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। 

एएसआई को दी सूचना तो सटोरिया ने मिलने बुलाया

हमले की घटना के पूर्व एक अन्य सूचना पिपरिया बरौदिया के जागरूक नागरिक व मीडियाकर्मी आकाश कौरव ने आमगांव चौकी में पदस्थ एएसआई को दी थी। उम्मीद थी कि कार्रवाई होगी, लेकिन अगले 10-15 मिनट बाद सटोरिए ने शिकायतकर्ता को ही फोन कर उसे मिलने बुला दिया। अपने साथ अनहोनी की आशंका के बाद श्री कौरव ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसपी से की गई है। शिकायत के अनुसार बीती 3 अगस्त की शाम करीब सात बजे आमगांव चौकी में पदस्थ एएसआई श्याम नारायण सिसोदिया के मोबाइल नंबर 9340430609 पर खुलेआम चल रहे सट्टा काउंटर की जानकारी दी गई थी। इस पर एएसआई ने खुद के बाहर होने और परसों मिलकर बैठने की बात कही। कहा कि, नए साहब आए हैं, उनसे भी मिल लेना। इसके बाद फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद शिकायतकर्ता के पास 7225952995 नंबर से एक राजा सिसोदिया नाम के व्यक्ति का फोन आ गया। जिसने बताया कि उसके सट्टे का काम चल रहा है, बुधवार को आकर मिल लेना। श्री कौरव के अनुसार शिकायत में उल्लेख किया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी श्री सिसोदिया के अलावा किसी को नहीं दी थी। ये भी कहा कि श्री सिसोदिया के इस कृत्य से उनका पुलिस से विश्वास डगमगा गया है। ऐसे पुलिसकर्मी आम जनता के लिए नुकसानदायक हैं। शिकायत में बताया कि उसी रात अन्य पत्रकार ब्रजेश दीक्षित पर आमगांव के ही सटोरियों द्वारा हमला करने का जिक्र है। आकाश ने आशंका जताई कि चूंकि वे भी पिपरिया बरौदिया गांव से आना-जाना करते हैं। ऐसे में उनके ऊपर भी कोई हमला होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी एएसआई श्याम सिसोदिया की होगी। 

ज्ञापन भी सौंपा: निकलेगी सीडीआर 

आमगांव बड़ा के सटोरियों के विरुद्ध हमले, मारपीट का अपराध कायम किया गया है। वहीं एएसआई श्याम नारायण सिसोदिया के सटोरियों से क्या संबंध है, इसे जानने के लिए हम मोबाइल की सीडीआर निकलवा रहे हैं। इनकी सटोरियों के साथ संलिप्तता मिलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट