सरस्वती शिशु मंदिर के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे प्रदेश के राज्यपाल

सरस्वती शिशु मंदिर के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे प्रदेश के राज्यपाल

विद्यालय द्वारा प्रेस वार्ता कर समारोह के अंतर्गत 29-30 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम की दी जानकारी 

मंडला, सरस्वती शिशु मंदिर मंडला की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर 29-30 दिसंबर को स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्रीमान मंगू भाई पटेल का आगमन होने जा रहा है। आयोजन संबंधी जानकारी देने के लिए विद्यालय परिसर में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। 

पत्रकार वार्ता को रानी दुर्गावती शिक्षा प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनायक तांबे, व्यवस्थापक राजेश ज्योतषी सहित अन्य सदस्यों ने सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि मंडला में सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष चल रहा है। इस अवसर पर विधयालय परिवार द्वारा वर्ष भर में विविध आयोजन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में 29-30 दिसंबर को स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 29 दिसंबर को 2 बजे होगा। पूर्व आचार्यों का सम्मान किया जायेगा। साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि आयोजन के दूसरे दिन 30 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्रीमान मंगू भाई पटेल भी शामिल होंगे। जिनकी गरिमामयी उपस्थिति में पूर्व छात्र सम्मलेन आयोजित किया जायेगा। जिसके अंतर्गत विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त पूर्व छात्र, प्रथम प्रवेशित छात्र, प्रथम समिति सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम होगा। साथ उनके अनुभव कथन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक संपतिया उइके, विद्या भारती मध्य्क्षेत्र के सह संगठन मंत्री  डॉ आनन्द पारधी एवं बालिका शिक्षा की राष्ट्रीय संयोजक रेखा चुड़ासामा की विशेष उपस्थिती रहेगी।

आयोजित पत्रकार वार्ता का संचालन विद्यालय के पूर्व छात्र विवेक अग्निहोत्री एवं आभार विद्यालय के कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने किया। इस दौरान सह व्यवस्थापक विनोद सुरेश्वर, विद्या भारती जिला सचिव राजीव वर्मा, विद्यालय समिति सदस्य गण पूरन ठाकुर, रेखा चौरसिया एवं अरविन्द शर्मा उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट