Vivo Y95 भारत में 25 नवंबर को होगा लॉन्च

Vivo Y95 भारत में 25 नवंबर को होगा लॉन्च

नई दिल्ली
वीवो भारत में अपना नया स्मार्टफोन 25 नवंबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। चीनी कंपनी Vivo के इस स्मार्टफोन में नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर होगा। स्मार्टफोन को करीब 20,000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। IANS की एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया। Vivo Y95 की अहम खासियत है इसमें दी गई वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और दो रियर कैमरे। हैंडसेट के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

बता दें कि वीवो ने अपनी वेबसाइट पर स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि की। याद दिला दें कि पिछले हफ्ते फिलीपींस में इस स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया था। वीवो वाई 95 स्मार्टफोन को फिलीपींस में करीब 19,100 रुपये में पेश किया गया था।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो वाई95 ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। इसमें 6.22 इंच आईपीएस एचडी+ (720x1520 पिक्सल) रेजॉलूशन डिस्प्ले है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 270 पीपीआई है और सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। फोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। रैम 4 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है।

वीवो वाई 95 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच ओएस 4.5 पर चलता है। फोन के रियर पर एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए एआई फेस ब्यूट व सेल्फी फ्लैश के साथ अपग्रेडेड 20 मेगापिक्सल सेंसर मौज़ूद है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, ओटीजी, एफएम रेडियो, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट में लाइट सेसर, फेस अनलॉक, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सीलेरोमीटर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4030mAh बैटरी दी गई है।