कोरोना संक्रमित महिला ने अस्पताल के बाहर जना बच्चा

रायपुर
कोरोना संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव अस्पताल के बाहर जमीन पर परिवार के सदस्यों द्वारा करया गया। उस दौरान ऐ भी मेडिकल स्टॉफ वहां पर उपस्थित नहीं था बाद में महिला को अंबेडकर अस्पताल में भेजा गया जहां महिला को कोविड वार्ड में रखा गया है।
पूरा मामला शहर के बीरगांव नगर पालिका क्षेत्र का है । यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर जमीन पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया। कोरोना संक्रमित बताकर अस्पताल के लोगों ने उसकी मदद नहीं की चादर की आड़ लगाकर महिला की डिलीवरी कराई गई। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। यह मामला शनिवार का बताया गया है। इस पूरे वाक्या के वायरल वीडियो में महिला का पति भी नजर आ रहा है, जो कह रहा है कि अस्पताल के स्टाफ ने उसकी पत्नी की तरफ ध्यान नहीं दिया और घर की महिलाओं ने प्रसव कराया। महिला के पास एहतियात के तौर पर एक भी मेडिकल स्टाफ नहीं था, जबकि अस्पताल में ऐसी एमरजेंसी के लिए पहले से तैयारी होनी चाहिए।
इस वीडियो के वायरल होने के मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. अंजना का कहना है कि महिला इसी स्थिति में अस्पताल लाई गई थी कि उसे कभी भी डिलीवरी हो सकती थी। हमनें उसकी जांच की तो वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई। स्टाफ पीपीई किट लाने के लिए अंदर गया था, तभी महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। बाद में हम महिला को अंदर लेकर आए और महिला को अंबेडकर अस्पताल भेजा गया।
डॉ अंजना ने अस्पताल की तरफ से किसी भी प्रकार की लापरवाही होने की बात से इंकार करते हुए कहा कि ऐसा नहीं था कि हमने महिला को अस्पताल में आने नहीं दिया हो। यहां आइसोलेशन वॉर्ड है, डिलीवरी के लिए व्यवस्था भी है मगर सब कुछ अचानक हो गया। हमारी तरफ से एंबुलेंस का इंतजाम कर महिला को अंबेडकर अस्पताल भेजा गया।