क्राइम ब्रांच ने हाइटेक क्रिकेट सट्‌टे का खुलासा

 क्राइम ब्रांच ने हाइटेक क्रिकेट सट्‌टे का खुलासा

जबलपुर
टी-20 आस्ट्रेलिया में चल रहा है और हर गेंद पर सट्‌टा जबलपुर में लग रहा था। क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने  कमानिया के पास एक कपड़े की दुकान की तीसरी मंजिल पर दबिश देकर इसका खुलासा किया। यहां एक कम्युनिकेटर में 29 की-पेड मोबाइल लगाकर 26 अलग-अलग लाेगों को क्रिकेट सट्‌टे की लाइन दी गई थी। मौके पर 20 लाख रुपए का हिसाब मिला है, जो आरोपी कार्रवाई से पहले लगा चुके थे। टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि मास्टरमाइंड भागने में सफल रहा।