बाजार में शानदार तेजी, सैंसेक्स 37494 पर और निफ्टी 11320 पर बंद

 मुंबई 
ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 157.55 अंक यानि 0.42 फीसदी बढ़कर 37,494.40 पर और निफ्टी 41.20 अंक यानि 0.37 फीसदी बढ़कर 11,319.55 पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान सैंसेक्स 37533 पर और निफ्टी 11328 के उच्चस्तर पर पहुंच गया। निवेशकों की निगाह रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक पर है। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखेगा।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.30 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.55 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.11 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंक, फार्मा, ऑटो, मेटल शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 177 अंक बढ़कर 27814 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी ऑटो में 0.54 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.62 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.88 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।