वृद्धा की गुहार पर खुद दौड़कर मौके पर पहुंचे एसपी

जबलपुर
लंबे समय से अपराधियों के खौफ में जी रहे जबलपुर वासियों के लिए नए पुलिस अधीक्षक अमित सिंह नए अवतार के रूप में आए हैं. वह आने के बाद से हर छोटी से छोटी सूचना को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं. इसका एक उदाहरण शनिवार को देखने मिला जब मदन महल के पास रहने वाली एक वृद्ध महिला ने एसपी को फोन किया कि उसके घर पर बदमाशों द्वारा कब्ज़ा किए जाने की आशंका है.आमतौर पर यदि ऐसी कोई सूचना किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को मिलती है तो वह वायरलैस सेट पर आदेश जारी करते हैं या फिर उस इलाके के थाने में अधिकारियों को आदेश देकर मौके पर रवाना करते हैं.लेकिन यहां एसपी अमित सिंह बिना देर किए दल-बल के साथ खुद मौके पर पहुंच गए.

एसपी के इतनी मामूली सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचने की शायद न तो शिकायतकर्ता वृद्धा ने कल्पना की होगी और न ही किसी पुलिस कर्मी ने.मौके पर पहुंचकर एसपी ने शिकायतकर्ता से मुलाक़ात की और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद वृद्धा के बेटे को बुलवाकर उसे भी समझाया. साथ ही इस बीट पर तैनात पुलिसकर्मी को सुबह शाम वृद्धा के संबंध में जानकारी लेते रहने के निर्देश दिए. एसपी की यह कार्रवाई वैसे तो सामान्य नजर आती है लेकिन इस कार्रवाई में पूरे विभाग के लिए एक सन्देश भी है कि पुलिस महकमे का कप्तान जब खुद इतना गंभीर है तो बाकी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी गंभीर हो जाना चाहिए. वहीं शहर के अपराधियों के लिए भी यह चेतावनी है.