शिक्षक ने फेसबुक में की दोस्ती, गंवाया एक लाख 15 हजार

शिक्षक ने फेसबुक में की दोस्ती, गंवाया एक लाख 15 हजार


रायपुर। फेसबुक में दोस्ती करना पुरानी बस्ती के महामाईपारा निवासी शिक्षक को महंगा पड़ गया। गिफ्ट भेजने के लिए कस्टम चार्ज के नाम पर उससे 11500 रुपये ठग लिए। प्रार्थी ने पुरानीबस्ती थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुरानी बस्ती पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढीमर मोहल्ला महामाईपारा निवासी महेंद्र ढीमर शिक्षक है और उसने फेसबुक के माध्यम से आरोपित दोस्त हेनरी को वर्ष 2006 से जानता है और महेंद्र से मिलने हेनरी रायपुर भी आ चुका है। इसी दौरान हेनरी ने मोबाइल फोन गिफ्ट करने की इच्छा जताई, जिस उसने सहमति जताई दी। इस पर उसने मोबाइल फोन भेजने का पार्सल ट्रैकिंग आर्डर कापी और एंटी लॉन्ड्रिंग सर्टिफिकेट भी भेजा था। महेंद्र से हेनरी ने कस्टम चार्ज व अन्य कारवाई के नाम रुपये की मांग की जिस पर उन्होंने 28 फरवरी से 26 नवंबर 2020 के बीच तीन किस्तों में एक लाख 15 हजार रुपए उससे लिए गए। मगर इसके बाद जब उसे काफी समय तक कोई सामान नहीं मिला, तो उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। इसके बाद उसने पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया।बताते चलें कि इस तरह से ठगी के हाल ही में कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में रायपुर पुलिस ने फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें झांसे में लेकर ठगने वाले दो नाइजीरियन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी हेंद्री ब्राउन सेट्रिक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।