सर्दियों में ठंड से बचाते हैं तो गर्मी में स्टाइल बढ़ाते हैं मोजे

आमतौर पर आप मोजे सिर्फ जूतों के साथ, फॉर्मल लुक के लिए ही पहनती होंगी, या फिर सर्दियों में ठंड से बचने के लिए मोजों का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आपने कभी मोजों को स्टाइल के लिए पहना है? मोजों को लेकर आप अपने स्टाइल के साथ जितना चाहें एक्सपेरिमेंटकर सकती हैं। सॉक्स को आप कई तरह से पहन सकती हैं जिससे आपका स्टाइल और निखर जाएगा।


मैक्सी ड्रेस के साथ
किसी फीके रंग की मैक्सी ड्रेस के साथ ब्राइट कलर के सॉक्स का पेअर आपके आउटफिट को और भी स्टाइलिश बना सकता है।

प्लाजो के साथ
प्लाजो पैंट्स को आमतौर पर हम फॉर्मल और इनफॉर्मल दोनों तरह से इस्तेमाल करते हैं। प्लाजो के साथ डार्क पैटर्न वाले मोजे ट्राई करना अच्छा विकल्प हो सकता है।

सेमी फॉर्मल्स के साथ
फॉर्मल के लिए अब लोग सिर्फ शर्ट-कोट-पैंट पर निर्भर नहीं हैं। प्रफेशनल दिखने के साथ-साथ कंफर्टेबल होना भी जरूरी है। इसलिए अब लोग टिपिकल फॉर्मल की जगह सेमी-फॉर्मल पहनना पसंद करते हैं। हालांकि, इसके लिए अब भी ब्लैक और वाइट कलर को ही तवज्जो दी जाती है, इसलिए रंगीन मोजे कुछ बदलाव का काम कर सकते हैं।

ब्राइडलवेअर के साथ
सुनने में अटपटा भले ही लगता है लेकिन ब्राइडल वेअर के साथ मैचिंग सॉक्स पहनकर आप अपना लुक और भी निखार सकती हैं।

ग्लिटर सॉक्स
गर्मियों में हाई हील्स के साथ ग्लिटर सॉक्स आपके लुक में तड़का लगा सकते हैं।