पोर्न साइट के संचालक को किया गिरफ्तार

इंदौर
इंदौर साइबर सेल ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जिस पर इंटरपोल की भी नजर थी.2017 में ब्राजील में एक इंटरपोल द्वारा ऑपरेशन चलाया गया था जिसमें बेबी पोर्न साइट्स देखने और उनको वेबसाइट्स पर अपलोड करने वालों पर नजर रखी गई थी.इंटरपोल ने ही यह मामला भारत में सीबीआई को दिया और सीबीआई ने जब उस आईपी एड्रेस को ट्रेस किया तो वह इंदौर के आसपास के इलाके का आ रहा था.अब जाकर इंदौर साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह ने इस पूरे मामले में आरोपी विनोद बघेल को धार के समीप एक गांव से गिरफ्तार किया है.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित आरोपी को पकड़ पुलिस भी काफी उत्साहित है.

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी विनोद ने बताया कि वह लंबे समय से छोटे बच्चों की अश्लील फिल्में वेबसाइट पर अपलोड कर रहा था. यह मामला इसलिए भी गंभीर था क्योंकि बेबी पोर्न साइट्स में कई लंबे समय से सीबीआई को शिकायत मिल रही थी और कुछ समय पहले भी इंदौर साइबर सेल ने इस तरह के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.आरोपी से पूछताछ जारी है और और पकड़े आरोपी की सूचना सीबीआई दे दी गई है.सीबीआई इस सूचना को इंटरपोल से साझा करेगी.विदित हो कि बेबी पोर्न साइट्स को वर्तमान में नाबालिग मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म आदि के लिए विशेष दोषी ठहराया जा रहा है.