मरवाही उपचुनाव : मतगणना से पहले मरकाम मां नर्मदा की शरण में

मरवाही उपचुनाव : मतगणना से पहले मरकाम मां नर्मदा की शरण में

रायपुर
मरवाही विधानसभा उपचुनाव की वोटों की गिनती कल सुबह से होनी है लेकिन इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम माँ नर्मदा से आशीर्वाद लेने अमरकंट के लिए रवाना हो गए और कल दोपहर को वापस आएंगे। इससे पहले मरकाम ने पेण्ड्रा में स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकतार्ओं से चुनाव के संबंध में चर्चा किए।

मरकाम रायपुर से पेण्ड्रा के लिए रवाना हुए और वहां स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकतार्ओं से मुलाकात कर चुनाव के संबंध में किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा किए। उसके बाद अमरकंटक के लिए रवाना हो गए और रात्रि विश्राम अमरकंटक में करेंगे और मंगलवार की सुबह माँ नर्मदा में स्नान के बाद मंदिर में पूजा-अर्चना कर मरवाही में कांग्रेस उम्मीदवार डा. के.के. धु्रव की जीत के लिए आशीर्वाद मांगेंगे। इसके बाद अमरकंट से वे पेंड्रा के लिए रवाना हो जाएंगे और सुबह 9 बजे तक पेण्ड्रा पहुंच जाएंगे। जहां मतगणना पूरी होने तक वे पेण्ड्रा में ही रहेंगे और परिणामों की घोषणा के बाद दोपहर रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।