कबीरधाम जिले की पांच सिंचाई परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण के लिए 53.95 करोड़ मंजूर

कबीरधाम जिले की पांच सिंचाई परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण के लिए 53.95 करोड़ मंजूर

42 गांवों के 716 किसानों की 149.229 हेक्टेयर भूमि होगी अधिग्रहित, सर्वेक्षण प्रक्रिया पूरी

रायपुर, कबीरधाम जिले में सिंचाई सुविधाओं को विस्तार देने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य शासन ने पांच प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु 53 करोड़ 95 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। जल संसाधन विभाग ने ई-कुबेर पोर्टल के माध्यम से 80 प्रतिशत राशि पहले ही जमा कर दी है। इन परियोजनाओं के लिए जिले के 42 गांवों का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, जिसमें 716 किसानों की कुल 149.229 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

कबीरधाम जिले के घटोला जलाशय परियोजना में 3 गांवों के 26 किसानों की 8.472 हेक्टेयर भूमि, जगमड़वा जलाशय परियोजना में 15 गांवों के 286 किसानों की 67.79 हेक्टेयर भूमि, बड़ौदा खुर्द जलाशय परियोजना में 13 गांवों के 205 किसानों की 44.260 हेक्टेयर भूमि, रामपुर बरेंडा व्यपवर्तन परियोजना में 2 गांवों के 56 किसानों की 5.786 हेक्टेयर भूमि, हॉप नदी व्यपवर्तन योजना में 9 गांवों के 141 किसानों की 22.920 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने भू-अर्जन प्रकरणों को प्रभावी और समयबद्ध तरीके से निराकृत करने के लिए शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, और जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को सभी जरूरी दस्तावेजों और रिकॉर्ड के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। पटवारियों को विशेष रूप से अपने बस्ते के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से कबीरधाम जिले के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनकी फसल उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। कलेक्टर ने भू-अर्जन प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। भूमि अधिग्रहण के लिए मंजूर राशि जल संसाधन विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है। अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार