फर्जी प्रमाणपत्र पर वर्षों से नौकरी कर रहे सैकडों कर्मचारी

फर्जी प्रमाणपत्र पर वर्षों से नौकरी कर रहे सैकडों कर्मचारी

awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। तहसील के कई शासकीय विभागों में फर्जी मार्कशीट एवं फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट के सहारे एक सैकड़ा से अधिक लोग वर्षों से नौकरी कर रहे हैं। समय-समय पर आरटीआई की जब-जब उनकी जानकारी मांगी जाती हैं तब फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट एवं फर्जी मार्कशीट से फर्जी बड़ा उजागर हो जाता है। विश्वस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जौरा अनुभाग के अंतर्गत पिछले कई वर्ष से चाहे वह राजस्व विभाग हो महिला बाल विकास हो नगर पालिका हो, शिक्षा विभाग हो या स्वास्थ्य विभाग हो इन सब में कहीं ना कहीं एक सैकड़ा से अधिक लोग फर्जी मार्कशीट एवं फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट के सहारे धड़ल्ले के साथ नौकरी कर रहे हैं।

महिला बाल विकास विभाग में तो पांचवी एवं आठवीं की फर्जी मार्कशीट से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायक नौकरी कर रही हैं। मुख्य बात तो यह भी है कि अधिकतर फर्जी मार्कशीट मध्य प्रदेश से बाहर की बनी हुई है जिनके अंक भी 80 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक मार्कशीट में है। वहीं शिक्षा विभाग मैं भी फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट के आधार पर अभी भी कई लोग नौकरी कर रहे हैं। कुछ महत्वपूर्ण फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट का मामला जोर-जोर से उठा भी था तथा उच्च स्तर पर जांच की गई थी जिसमें फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट के आधार पर कई लोगों के विरुद्ध एफ आई आर भी दर्ज हुई थी। उसके बाद जांच की गति धीमी पड़ गई लेकिन सूत्रों का कहना है कि अभी भी इस जौरा विकासखंड में चाहे वह नगर पालिका का विभाग हो या फिर शिक्षा विभाग या फिर अन्य विभाग हो उनमें अभी भी कई लोग फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट एवं फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी कर रहे हैं यदि वरिष्ठ अधिकारी ईमानदारी के साथ फर्जी विकलांग सर्टिफिकेटों की जांच करें तो कई लोग फर्जी बाड़े में पकड़े जाएंगे। सूत्रों का यह भी कहना है कि कई लोग ऐसे भी हैं जो रहने वाले मुरैना जिले के हैं लेकिन विकलांग सर्टिफिकेट फर्जी मार्कशीट अन्य जिलों से बनी है। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट