कमिश्नर ने किया गांव का दौरा, जानी जमीनी हकीकत

पुस्तक पढ़वा कर जाना छात्राओं का हिंदी ज्ञान

Syed Sikandar Ali
मण्डला - जबलपुर संभाग के कमिश्नर आसुतोष अवस्थी ने प्रदेश शासन  द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जमीनी हक़ीक़त जानने मवई विकासखण्ड का दौरा किया। उन्होंने ग्राम सहजपुरी, हर्राटोला एवं चंदगांव पहुंचकर ग्रामवासियों से शासन से चलाई जाने वाली योजनाओं व उसके मिलने वाले लाभ के संबंध में जानकारी ली। जनसंवाद आयोजन कर ग्रामवासियों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी स्वयं दी व उनकी समस्याओं का समाधान कर स्कूल परिसर में पौधा रोपण किया।
The Commissioner who came to the village to know the right to land
संभाग आयुक्त आसुतोष अवस्थी ने मवई विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सहजपुरी, हर्राटोला एवं चंदगांव पहुँचकर बैगा महिलाओं एवं पुरूष हितग्राहियों से जनसंवाद किया। उन्होंने शासन द्वारा गरीबों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उसका लाभ लेने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा झारिया, सहरिया) परिवार की महिला मुखिया को कुपोषण से मुक्ति हेतु प्रतिमाह 1000 रूपये आहार अनुदान योजना संचालित की गयी है।
The Commissioner who came to the village to know the right to land
संभांग आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इन बैगा महिलाओं को मिलने वाली योजनाओं के लिए यहां पर शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ दिया जाये। ग्राम के सचिव ने बताया कि कुछ के बैंक में अकाऊँट नहीं होने के कारण इन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है। संभागायुक्त ने एलडीएम को निर्देशित किया कि बैंक अधिकारियों को निर्देशित करें कि वे इस तरह की समस्या के निराकरण के लिए केम्प लगाकर जीरो बेलेंस पर शीघ्र अकाउंट खोले। अकाउंट में आहार अनुदान योजना का लाभ शीघ्र उपलब्ध करायें।
The Commissioner who came to the village to know the right to land
उन्होंने बैगा महिलाओं से एक - एक कर चर्चा की। उनके हितग्राही कार्ड का अवलोकन कर निर्देशित किया कि यह कार्डों को लेमिनेटिड कर प्रदाय किया जाये ताकि वर्षाकाल में खराब न हो। ग्राम में निगरानी समिति के गठन की जानकारी ली। ग्राम में 5 सदस्यी निगरानी समिति का गठन नहीं होने पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए शीघ्र निगरानी समिति के गठन करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिये। ग्राम में बिजली की शिकायत पर कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि अतिशीघ्र ग्राम के असंगठित मजदूरों एवं बैगाओं के घरों में सौभाग्य योजना के तहत जिन घरों में बिजली कनेक्शन नहीं है उन घरों में जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन लगायें। पंचायत समन्वयक से वनाधिकार पट्टों एवं दावों की जानकारी ली।
The Commissioner who came to the village to know the right to land
हाई स्कूल का निरीक्षण के दौरान कक्षा 9वीं की छात्रा कुमारी लक्ष्मी मरावी से हिन्दी की पुस्तक पढ़ने के लिए कहा। उन्होंने संस्था प्राचार्य व शिक्षकों से चर्चा कर जानकारी हासिल की। कमिश्नर ने प्राचार्य को निर्देशित किया कि शिक्षकों से कहें कि बच्चों को ब्लेकबोर्ड में लिखवायें व पुस्तक पढ़वाए। अतिथि शिक्षक रखकर शिक्षकों की कमी दूर करें। उन्होंने स्कूल परिसर पर मटका थिम्बक पद्धति द्वारा नीम और बरगद का पौधा रोपित किया।  डीएफओ को निर्देशित किया सभी ग्रामों में नीम के बीज उपलब्ध करायें जिसे झाड़ियों में छिड़ककर नीम के पौधे तैयार किये जायें। कमिश्नर के इस दौरे के दौरान कलेक्टर सूफिया फारूकी वली, सीईओ जिला पंचायत सुजान सिंह रावत, जनपद अध्यक्ष राजेश्वरी मनोटिया, उपाध्यक्ष नीरज यादव, सरपंच, सचिव, डीएफओ पूर्व सामान्य वनमण्डल, पश्चिम सामान्य वनमण्डल, जिले व विकासखण्ड मवई के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, वनविभाग के कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।