नेशनल लोक अदालत में 210 प्रकरणों का हुआ निराकरण

ग्वालियर
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली के निर्देशानुसार एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री हेमंत गुप्ता, मुख्य न्यायाधिपति/मुख्य संरक्षक म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के मार्गदर्शन में शनिवार 14 जुलाई 2018 को म.प्र. उच्च न्यायालय खण्डपीठ, ग्वालियर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय यादव, प्रशासनिक न्यायाधिपति/को-चेयरमेन महोदय, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। इस दिन यह लोक अदालत प्रात: 10.30 बजे से उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर बार रूम में शुरू की गई।

इस लोक अदालत में मामलों के निराकरण के लिये 5 न्यायपीठ गठित की गईं, इनमें न्यायाधिपति श्री संजय यादव एवं सीनियर एडवोकेट श्री आर डी जैन, न्यायाधिपति श्री एस ए धर्माधिकारी व सीनियर एडवोकेट श्री आर के शर्मा, न्यायाधिपति श्री आनंद पाठक व सीनियर एडवोकेट श्री के एस तोमर, न्यायाधिपति श्री विवेक अग्रवाल व सीनियर एडवोकेट श्री एन के गुप्ता तथा न्यायाधिपति श्री जी एस अहलूवालिया एवं श्री के बी चतुर्वेदी की बैंच शामिल रहीं।

लोक अदालत में आपसी सहमति के आधार पर 73 मोटर दुर्घटना क्लेम अपील, 75 कंटेम्प्ट पिटीशन, 14 एम.सी.सी., एक रिव्यू पिटीशन, 30 डब्ल्यू.पी., 5 प्रथम अपील, 7 क्रिमिनल रिवीजन, 5 एम.सी.आर.सी. प्रकरण सहित कुल 210 प्रकरणों का निराकरण किया गया। मोटर दुर्घटना क्लेम अपील प्रकरणों में पीड़ित पक्षकारों को 91 लाख 81 हजार 225 रूपए अतिरिक्त क्षतिधन के रूप में प्रदान किए गए।