मॉडल से हुई छेड़छाड़ में नहीं मिले कोई सबूत, बंद होगा केस

इंदौर
 दो महीने पहले विजय नगर चौराहे पर एक मॉडल के साथ हुई छेड़खानी के मामले में पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिला है। अब अफसर इस केस का खात्मा करने की तैयारी कर रहे हैं। संभवतः दो दिन में केस बंद कर दिया जाएगा। छेड़छाड़ से परेशान मॉडल ने पहले सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाई थी। बाद में ट्विटर पर घटना के संबंध में पोस्ट की थी।

इसके बाद डीआईजी ने पीड़िता से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कई घंटों तक पीड़िता ने पुलिस से संपर्क नहीं किया। पुलिस पीड़िता का पता लगाकर उसके घर पहुंची और शिकायत के आधार पर छेड़छाड़ करने वाले बाइक सवारों की तलाश में जुट गई थी।

पुलिस ने 30 से अधिक कैमरों की पड़ताल के बाद परदेशीपुरा में रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया था, लेकिन उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के अनुसार, आरोपितों को गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। तफ्तीश में सामने आया कि घटनास्थल पर युवकों की गाड़ी की पीड़िता की गाड़ी से टक्कर हुई थी।