सऊदी मंत्री बोले, भारतीय उपभोक्ताओं को लेकर काफी मुखर हैं पीएम मोदी
वियना
क्रूड ऑइल के उत्पादन में कटौती को लेकर बड़े तेल उत्पादक देश अंतिम फैसला करने वाले हैं। इससे पहले सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों पर भी गौर किया जाएगा। दरअसल, सऊदी मंत्री खालिद अल फालिह से अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के विचारों को लेकर सवाल किया गया था। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकारों को जवाब देते हुए अल फालिह ने कहना शुरू किया कि प्रेजिडेंट ट्रंप के विचारों को गंभीरता से लिया गया है।
दिलचस्प यह है कि पत्रकार ने केवल राष्ट्रपति ट्रंप पर सवाल पूछा था लेकिन अल फालिह ने फौरन आगे जोड़ दिया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों पर भी गौर किया जाएगा। सऊदी ऊर्जा मंत्री ने पिछले हफ्ते ब्यूनस आयर्स में G20 मीटिंग से इतर भारत और सऊदी अरब के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विचारों को पूरी मजबूती से रखते हैं और उन्हें भारतीय उपभोक्ताओं की चिंता है। सऊदी ऊर्जा मंत्री ने पीएम मोदी के साथ पहले की तीन बैठकों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि प्राइम मिनिस्टर भारतीय उपभोक्ताओं को लेकर काफी मुखर रहे हैं। खालिद अल फालिह ने यह भी कहा कि उपभोक्ता विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, भले ही वह खुद कमरे में मौजूद न रहें।