किसानों को संतुष्ट कर नींदड आवासीय योजना का निस्तारण करें: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

किसानों को संतुष्ट कर नींदड आवासीय योजना का निस्तारण करें: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

जयपुर। उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की उपस्थिति में जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम ग्रेटर जयपुर, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रीको, एनएचएआई तथा अन्य विभागों को साझा योजना बनाकर समस्याओं के समाधान एवं नए प्रोजेक्टस के समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। 

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नींदड आवासीय योजना के काश्तकारों एवं अन्य हितधारकों को संतुष्ट करके इससे सम्बंधित प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। उन्होंने विद्याधर नगर क्षेत्र विशेषकर सीकर रोड पर महाराजा शेखा सर्किल से ट्राईटन मॉल की तरफ, खातीपुरा रोड, 14 नं. तथा रीको एरिया से ही अन्य स्थानों पर होने वाले जलभराव के समाधान हेतु विस्तृत योजना बनाकर उसे तत्काल लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जेडीए क्षेत्र में आने वाली सभी कॉलोनियों में नई सड़क बनाने से पहले नालियां एवं सुचारू ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाएं ताकि जलभराव की समस्या नहीं हो। उन्होंने कहा कि जहां जलभराव की समस्या रहती है उन स्थानों पर सीसी सड़क का निर्माण किया जाए ताकि बार—बार सड़क टूटने की समस्या नहीं आए। 

उप मुख्यमंत्री ने अल्का सिनेमा के सामने, विद्याधर नगर स्टेडियम के सामने वाली रोड, वार्ड नं. 23 के पुराने बस स्टेण्ड सहित सभी सेक्टर रोडों पर से बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण हटवाने के निर्देश निगम एवं जेडीए के अधिकारियों को दिए।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश​ दिए कि सड़क निर्माण के दौरान पुरानी सड़क पर लेयर चढ़ाने के स्थान पर लेयर को हटाकर सड़क बनाई जाए ताकि सड़क किनारे के मकानों एवं प्रतिष्ठानों में जलभराव की समस्या न हो। उन्होंने विद्याधर नगर क्षेत्र की 55 हजार स्ट्रीट लाईटस् को सुचारू रखने के निर्देश ​निगम आयुक्त को दिए। 

रीको एसटीपी बनाए

उन्होंने ​रीको अधिकारियों को निर्देश दिए कि रीको क्षेत्र का पानी सीकर रोड पर नहीं आना चाहिए इसके लिए उचित व्यवस्था करें। इसके साथ ही उन्होंने रीको क्षेत्र में तत्काल एसटीपी बनवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। 
उप मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में प्रस्तावित सेटेलाईट अस्पताल के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूरा कर काम शुरू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी प्रकार की जलभराव की तात्का​लिक समस्या के समाधान के क्षेत्र में अतिरिक्त मडपम्प, ट्रेक्टर, जेसीबी व अन्य उपकरण अधिक संख्या में उपलब्ध करवाने के निर्देश  दिए। 
उन्होंने निगम आयुक्त को क्षेत्र के पार्कों में झूले एवं ओपन जिम लगवाने, आवारा पशुओं को पकड़वाने, श्मशानों की चारदीवारी व कुर्सी आदि की सुविधा विकसित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने एनएचएआई एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों को क्षेत्र में चल रहे कामों को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए। 
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इन सभी कामों को प्राथमिकता से पूरा करवाने तथा इस संबंध में फॉलोअप रिपोर्ट हर 15 दिन में उपमुख्यमंत्री एवं उन्हें उपलब्ध करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 
इस दौरान प्रमुख शासन सचिव पीडब्लूडी प्रवीण गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव यूडीएच  टी रविकांत, जेडीए आयुक्त मंजू  राजपाल, नगर निगम ग्रेटर जयपुर आयुक्त श्रीमती रूकमणी रियार सहित आला अधिकारी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट