देश से मुस्लिम पर्सनल लॉ खत्म होना चाहिए -शंकराचार्य स्वरूपानंद

देश से मुस्लिम पर्सनल लॉ खत्म होना चाहिए -शंकराचार्य स्वरूपानंद

जबलपुर
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने मुस्लिम पर्सनल लॉ  खत्म की मांग की है.उन्होंने कहा देश में सबके लिए कानून एक समान होना चाहिए. जिस प्रकार हिंदू मैरिज एक्ट में दो शादियां करने पर सजा मिलती है, उसी तर्ज पर कानून बनाकर मुसलमानों पर भी लागू किया जाना चाहिए.

द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती कामाघ मेले मे शामिल होने प्रयागराज जा रहे हैं. रास्ते में वो जबलपुर रुके. यहां मीडिया से बातचीत में शंकराचार्य ने एक देश एक कानून की भी वकालत करते हुए कहा अब एक देश एक कानून की जरूरत है.साथ ही मुस्लिम पर्सनल लॉ को खत्म करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा 4 शादियां करने पर अब सजा मिलनी चाहिए.जिस प्रकार हिंदू मैरिज एक्ट में दो शादियां करने पर सजा मिलती है उसी तर्ज पर कानून बनाकर मुसलमानों पर भी लागू किया जाना चाहिए.