सब्जी मंडी में लगी आग, 17 दुकानें जलकर राख

मुरैना
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित सब्जी मंडी एवं मीट मार्केट की कच्ची दुकानों में भीषण आग का मामला सामने आया है. आग ने करीब 17 दुकानों को अपने चपेट में ले लिया है. चार दमकल मौके के लिए रवाना हुए हैं.

घटना कैलारस थाने के न्यू बस स्टैंड के पीछे स्थित सब्जी मंडी एवं मीट मार्केट की है, जहां अज्ञात कारणों से किसी एक दुकान में आग लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और करीब 20 दुकानों तक फ़ैल गई. दरअसल, कुछ दुकानें बंद होने के कारण आग लगने का पता नहीं चल पाया. बताया जा रहा है कि आग ने जब विकराल रूप ले लिया तो हड़कंप मचा.

आग की सूचना पाते ही दमकल विभाग से चार दमकल गाडियां मौके के लिए रवाना हुईं. मौके पर पहुंचकर आग पर काबू तो पाया गया लेकिन तब तक करीब 17 दुकानें जलकर राख हो गईं. बताया जा रहा है कि आग से लाखों का नुक्सान हुआ है और सब्जी के कारोबार पर बट्टा लग गया है.

घटना रात में होने के कारण अधिकतर दुकाने बंद थीं. मौके पर पहुंची पुलिस आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है. वहीं मंडी के व्यापारियों का कहना है कि आग से उनके धंधे का बहुत नुकसान हो गया है.