एबी डि विलियर्स ने जताई उम्मीद, IPL के अगले एडिशन में बेहतर करेगी टीम आरसीबी
नई दिल्ली
साउथ अफ्रीका के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज एबी डि विलियर्स भले ही इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन आईपीएल में खेलने को बेताब हैं। वह विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते हैं लेकिन दिग्गजों से भरी यह टीम एक बार भी ट्रोफी नहीं जीत पाई है। डि विलियर्स ने वेबसाइट क्रिकइंफो के लिए एक कॉलम में उम्मीद जताई कि आरसीबी आईपीएल के आगामी एडिशन में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। 34 वर्षीय डि विलियर्स ने लिखा, 'आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा टी20 टूर्नमेंट है। मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में कप्तान विराट कोहली और अन्य टीम साथियों से मिलने को बेताब हूं। हम 2018 एडिशन की निराशा को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।' उन्होंने लिखा, 'सभी जानते हैं कि आरसीबी में आईपीएल ट्रोफी जीतने की क्षमता है और कोई भी यह नहीं जानता कि आखिर क्षमताओं से कम हमारा प्रदर्शन कैसे रह जाता है। हालांकि हम ज्यादा पीछे नहीं हैं और मैं पूरी उम्मीद करता हूं कि अगले साल होने वाले आईपीएल के एडिशन में हम कड़ी चुनौती पेश करेंगे।'
इंटरनैशनल वनडे में सबसे तेज (31 गेंदों पर) शतक का रेकॉर्ड अपने नाम रखने वाले इस पूर्व क्रिकेटर ने साथ ही लिखा, 'यदि अगले साल भारत में आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो मेजबानी साउथ अफ्रीका या यूएई को मिल सकती है। यदि यूएई को मेजबानी मिलती है तो ग्राउंड्समैन पिच को बेहतर रखने के लिए काफी मेहनत करेंगे क्योंकि उससे कुछ समय पहले ही वहां पाकिस्तान सुपर लीग खत्म होगी।' डि विलियर्स ने इसी साल आईपीएल में आरसीबी के साथ खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने करियर में 228 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच, 78 टी20 इंटरनैशनल और 114 टेस्ट मैच खेले।