70 लाख की लागत से मेट्रो सिटी की तर्ज पर संवरेगा महाकाल वाणिज्यिक चौराहा
उज्जैन
शहर के दो चौराहे मेट्रो सिटी व विदेशी स्टाइल में संवरेंगे। जिनमें लोगों के बैठने के लिए ग्रिड प्लास्ट चेयर, आधुनिक व स्मार्ट लाइटिंग, सुंदर पौधे व सौ विभिन्न स्क्ल्पचर निर्मित होंगे। स्टोन स्क्ल्पचर और स्टोर बर्ड भी लोगों को आकर्षित करेगी। यहां सेल्फी पाइंट भी बनेगा। कार्य पूरा होने के बाद ये चौराहे अपने आप में अनूठे नजर आएंगे और यहां से गुजरने वालों को बरबस ही आकर्षित करेंगे। नगर निगम ने महाकाल वाणिज्यिक चौराहा कॉसमॉस मॉल के सामने व नानाखेड़ा सी २१ मॉल के समीप इस प्लानिंग को आकार देने का काम शुरू कराया है।
अलग स्टाइल के पाथ वे के साथ महाकाल वाणिज्यिक क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू किया गया है। 70 लाख की लागत से ये दोनों चौराहों पर सौंदर्यीकरण कार्य होंगे। स्मार्ट सिटी अंतर्गत ये प्लानिंग बनाई गई है। निगम एसई प्रदीप निगम के अनुसार साइट पर काम शुरू करा दिया है। ठेकेदारांे को निर्देश दिए हैं कि समयसीमा में उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करें।
आवेदन की आज अंतिम तारीख
उज्जैन ञ्च पत्रिका. केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान व नाबार्ड की सहभागिता से एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री. बिजनेस सेन्टर स्थापनार्थ प्रशिक्षण का आयोजन मैनेज नोडल संस्थान उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा किया जा रहा है। कृषि, खाद्य प्रसंस्करण एवं दुग्ध उत्पादन आधारित उद्योग व्यवसाय स्थापित करने में रुचि रखने वाले युवाओं का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता कृषि विषय में हायर सेकंडरी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदन पत्र की अंतिम तिथि १४ दिसंबर है।
तलाशे जौहर का आयोजन कल
उज्जैन ञ्च पत्रिका. मप्र उर्दू अकादमी की ओर से संभागीय मुख्यालयों पर नए रचनाकारों की खोज के लिए तलाशे जौहर का आयोजन किया जा रहा है। संभाग के समन्वयक सुनील गाइड ने बताया कि उज्जैन संभाग का कार्यक्रम कालिदास अकादमी के अभिनव नाट्यगृह में 15 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इसमें उज्जैन संभाग के पंजीकृत शायर हिस्सा लेंगे।