कैलारस में पानी की किल्लत आमजन हो रहे परेशान

कैलारस में पानी की किल्लत आमजन हो रहे परेशान

परिषद के वार्ड क्रं. 02 के रहवासी पानी के टैंकर के भरोसे, खाना बनाने के लिए भी नहीं होती पानी की व्यवस्था

awdhesh dandotia
मुरैना/कैलारस। कैलारस शहर के बाशिंदे पानी के लिए तरस रहे हैं। कई वार्डों का आलम तो यह है कि जब तक नगर परिषद से टैंकर नहीं पहुंच जाता है तब तक घरों में खाना नहीं बनता है। परिषद के वार्ड क्रमांक 02 में एक महीने से पानी की किल्लत है। कुशवाह मोहल्ले में पार्षद कल्लू कुशवाह ने कई बार नगर परिषद में शिकायत की पर पानी की समस्या को लेकर आज तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हो सका है। वार्ड 02 की आबादी लगभग 500 है जो सिर्फ टैंकर के भरोसे है। मोटर खराब होने के कारण नलों में टोटियां सूखी पड़ी हैं। नगर परिषद में कुल 15 वार्ड है जिसमें वार्ड 1, 2, 6 व 7 में पानी की विकराल समस्या बनी हुई है। 
बस स्टैंड, ट्रांसपोर्ट नगर, सब्जी मंडी आदि जगह पर न तो पानी की टंकी है न ही कोई प्याऊ है। दुकानदार ई-रिक्सा से 10 रुपये कट्टी के हिसाब से पानी मंगाने को मजबूर हैं। शहर में 50 हजार की आबादी है तथा 20 हजार आबादी गांवों की आ जाती है पर नगर परिषद कैलारस इस भीषड गर्मी में पीने के पानी की कोई वयवस्था नहीं कर सकी। राहगीर, वार्डवासी जनता, दुकानदार, यात्री लोग पैसे से पानी खरीद रहे है। आज तक कोई प्याऊ भी चालू नही हुई जबकि हकीकत यह है कि हर वर्ष 10 लाख से 25 लाख रुपये तक का व्यय सिर्फ पानी की सुविधा के लिए कागजों में दर्शाया जाता है। वार्डो में हेण्डपम्प खराब पड़े है या लोगों ने अपनी निजी मोटरडालकर कब्जा कर लिया है। सभी 15 वार्डो का यही हाल है ।
नगर परिषद कैलारस के मुख्यनगर पालिका अधिकारी अमजद गनी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। आज तक शहर में भ्रमण नहीं किया और शाम ढलते ही गाड़ी में बैठकर मुरैना की ओर रवानगी डाल देते हैं। लोगबुक में परिवहन के नाम हर रोज 200 लीटर डीजल की खपत लिखी जाती है। शासन के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। 
कैलारस नगर परिषद में अंधेर नगरी चौपट राजा का खेल चल रहा है। सभी नाले नाली चोक पड़े है। पाइप भी बन्द पड़े है जिसकी शिकायत सुरेश अग्रवाल मेडिकल वालो एवं जगदीश गुप्ता पूजा मेडिकल वालो ने नगर पालिका कैलारस में की है पर कोई देखने तक नही आया। रेलवे की मिट्टी से नाले का पाईप चौक हो गया है। अब आगामी समय में बरसात होगी तो बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाएगा और लोगों के घरों में घुसेगा। 
कैलारस सीएमओ अमजद गनी ने बताया कि सोमवार से प्याऊ भी चलू करवाते है और जिन वार्डो में पानी की किल्लत है कर्मचारियों को बोलकर मोटर सही करवाते है।  अभी टैंकर परिवहन कर रहे और शहर भृमण करूंगा। सभी व्यवस्था की जाएगी। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट