अपने ही परिवार के 8 लोगों को उतारा मौत के घाट और खुद भी लगाई फांसी

अपने ही परिवार के 8 लोगों को उतारा मौत के घाट और खुद भी लगाई फांसी

छिंदवाड़ा, जिले में आदिवासी परिवार में सामूहिक हत्याकांड का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार के बेटे ने अपने परिवार के 8 लोगों की एक एक कर हत्या की और इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में आरोपी के पत्नी, माता, पिता, भाई, भाभी, बहन शामिल हैं। वहीं मृतकों में दो छोटे मासूम भतीजा और भतीजी भी शामिल हैं।

हत्याकांड से दहशत में है पूरा गांव

जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम बोदल कछार में हुए इस सामूहिक हत्याकांड से पूरा गांव दहशत में है। पुलिस के अनुसार एक आदिवासी परिवार के बेटे ने ही एक-एक करके कुल्हाड़ी से वार कर परिवार के 8 लोगों को मौत के घाट उतारा। जानकारी के अनुसार घटना 29 मई मंगलवार-बुधवार की रात 2 से 3 बजे की बताई जा रही है।

हत्या के बाद आरोपी ने लगाई फांसी

पुलिस के अनुसार आरोपी दिनेश ने एक-एक कर परिवार के हर सदस्य को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी दिनेश ने खुद भी फांसी लगा ली। फिलहाल अभी तक पुलिस हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

21 मई को हुई थी घर में शादी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्‍त है। आरोपी नशे का आदी तो नहीं था, पुलिस इसकी पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि आदिवासी परिवार के बेटे 26 वर्षीय दिनेश उर्फ भूरा सरयाम की शादी एक हफ्ते पहले 21 मई को ही हुई थी। घर में उत्सवी माहौल अभी थमा भी नहीं था कि ये सनसनीखेज वारदात हो गई।

एसपी पहुंचे गांव, पुलिस ने सील किया पूरा गांव

मामले के बाद पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है। छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एएसपी अवधेश सिंह ने बताया की हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। युवक मानसिक रूप से बीमार था। जांच की जा रही है।

इनकी हुई हत्या

पुलिस के अनुसार मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 29 मई को लगभग 2.30 बजे आरोपी दिनेश ने पत्नी, मां, भाई, भाभी, बहन, भतीजा, भतीजी को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इस वारदात से पूरा गांव दहशत में है।

पेड़ पर लटका मिला आरोपी का शव

आरोपी को तलाशने पुलिस जंगल के रास्तों में पहुंच गई। सर्चिंग के दौरान पुलिस को 1500 मीटर दूर आरोपी का शव एक पेड़ से लटका मिला। बच्चे को तामिया से इलाज के लिए छिंदवाड़ा ले जाया गया है। फॉरेंसिक टीम घटना स्थल की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट