आधा सैकड़ा से अधिक आवास योजना के हितग्राहियों को दी सपनों की चाबी        

आधा सैकड़ा से अधिक आवास योजना के हितग्राहियों को दी सपनों की चाबी        

awdhesh dandotia
मुरैना। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अतरसुमा स्थित साइट पर निर्मित हो रहे बीएलसी घटक के तहत निर्मित किए जा रहे आवास फ्लैटों की चाबी 52 हितग्राहियों को सौंपी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुरैना श्योपुर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, सभापति राधारमण राजा दंडोतिया, मुरैना विधानसभा के विधायक दिनेश गुर्जर एवं कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों  को आवासों का आधिपत्य चाबी प्रदान की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा नगर निगम आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुरैना श्योपुर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि नगर निगम मुरैना द्वारा बीएससी घटक अंतर्गत 1068 आवास फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान समय में 478 हितग्राहियों को आवास की चाबी दे दी गई है आज 52 हितग्राहीयों को आवास की चाबी वितरित की जा रही है। शेष बचे आवासों का आवंटन भी इसी वर्ष  के अंत तक कर दिया जाएगा। नगर निगम की महापौर शारदा सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत ऐसे परिवार जो अपने स्वयं के मकान आवास का सपना देखते थे उनके सपने को भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। मुरैना विधानसभा के विधायक दिनेश गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि शहर में जो अवैध कॉलोनी निर्मित हो रही है उन पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। 
नगर निगम अवैध कॉलोनी में रह रहे गरीब परिवार को भी विकास की प्रमुख धारा में शामिल करते हुए सभी कॉलोनी में सड़क बिजली पानी उपलब्ध कराए जिससे कि इन कॉलोनी में रह रहे गरीब परिवारों को भी विकास की मुख्य धारा में जोड़ा जा सके। नगर निगम के सभापति राधा रमण दंडोतिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन नगर निगम मुरैना द्वारा काफी अच्छे ढंग से किया जा रहा है जिसके हमें अच्छे परिणाम देखने को भी मिल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ योगेश पाल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 3 करोड़ आवासों का निर्माण और भी किया जाएगा जिसकी मंजूरी होना अभी बाकी है। मुरैना विधानसभा के पूर्व विधायक रघुराज कंसाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर निगम मुरैना द्वारा आवासों का निर्माण गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। निश्चित ही हर परिवार, हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा और हर गरीब के पास अपना खुद का घर मकान आवास होगा। कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत कार्यक्रम की अतिथियो एवं हितग्राहीयो द्वारा पौध रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में वल्लभ दंडोतिया, केदार सिंह, हमीर पटेल, अरविंद सिकरवार, भावना जालौन, संजय शर्मा सहित निगम के  सभी एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में हितग्राही भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालक जनसंपर्क अधिकारी रहीम चौहान द्वारा किया गया। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट