युवक को गांव छोडऩे के बहाने अधमरा कर कुएं में फेंका, मोबाइल एवं रुपए लूटकर ले गए बदमाश 

युवक को गांव छोडऩे के बहाने अधमरा कर कुएं में फेंका, मोबाइल एवं रुपए लूटकर ले गए बदमाश 

awdhesh dandotia
मुरैना। जिले के कैलारस थाना अंतर्गत सेमई गांव में एक कार्यक्रम में खाना खाने गए युवक को घर छोडऩे के बहाने दो युवक बाइक पर बिठाकर ले गए और रास्ते में मारपीट कर अधमरा कर दिया तथा बेहोशी की अवस्था में कुएं में फेंक दिया। रात भर युवक उसमें पड़ा रहा बुधवार को कचरा बीनने वालों ने आवाज सुनी तो युवक के घर का नंबर लेकर उन्हें सूचना दी। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
पीडि़त सुनील जाटव के भाई बृजेंद्र जाटव निवासी सिमरोदा ने बताया कि 21 मई को सुनील सैमई गांव में खाना खाने गया हुआ था और पारिवारिक कार्यक्रम में 10,000 रूपए लेकर निकला था। जब शाम के समय वह लौटने लगा तो कलुआ कुशवाह एवं एक अन्य युवक ने उसे सिमरोदा गांव में छोडऩे की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया। आरोपियों ने सैमई गांव के निकट सुनील की जमकर मारपीट की और उसे अधमरा कर मृत समझकर कुएं में फेंक दिया तथा 10,000 रूपए एवं मोबाइल लूट कर ले गए। बृजेंद्र जाटव ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद भी आरोपी सुबह उसे देखने पहुंचे, लेकिन सुनील रात में ही एक पाइप के अंदर बैठ गया और रात भर उसी में रहा तथा बुधवार की सुबह 11:00 बजे के लगभग जब वह आवाज लग रहा था बचाने के लिए तो कुछ कचरा बीनने वालों ने आवाज सुनकर कुएं में झांक कर देखा। जहां पर सुनील घायल अवस्था में बैठा हुआ था। सुनील ने मदद के लिए उनसे कहा और घर का नंबर दिया, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला। घटना के बाद परिजन उसे कैलारस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ। इसके पश्चात पीडि़त परिवार कैलारस थाने गया, लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इधर प्राथमिक उपचार के बाद सुनील को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट