गांव में पहुंचे प्रमुख सचिव पी नरहरि, पेयजल व्यवस्था के बारे ग्रामीणों से की बातचीत

गांव में पहुंचे प्रमुख सचिव पी नरहरि, पेयजल व्यवस्था के बारे ग्रामीणों से की बातचीत

awdhesh dandotia
मुरैना। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी नरहरि एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना जिले की जनपद पंचायत मुरैना के ग्राम ऐंती और पिपरसेवा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से पेयजल के संबंध में रूबरू होकर विस्तार से पूछताछ की। वहीं उन्होंने महिलाओं से पानी की टेस्टिंग के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।  भ्रमण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के चीफ इंजीनियर आरएलएस मौर्य,  अधीक्षण यंत्री आरके सिंह,  कार्यपालन यंत्री एसएल बाथम, प्रयोगशाला कैमिस्ट पवन बासने और सब इंजीनियर राजीव भारद्वाज सहित अन्य  अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित  थे।
प्रमुख सचिव श्री नरहरि गुरुवार को प्रात: 11 बजे ग्राम  ऐंतीं पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से पेयजल मिलने के संबंध में पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम पीएचई विभाग ने 100 किलोलीटर की टंकी बनाई है, जिसमें 20 किलोलीटर का सम्पबैल एवं तीन बोरवेल कराये  है। इस टंकी से ग्रामीणों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो रहा है। जब यह टंकी नहीं थी, तब ग्रामीणों को पहले पेयजल की समस्या बहुत थी। लेकिन आज हम लोगों को इतना सुख हो गया है कि अब हमें पानी की चिंता बिल्कुल नहीं रहती है। नहीं तो हमारी महिलाओं को हैडपंपों पर पानी खींचने के लिए पूरा दिन गुजारना पड़ता था।
वहीं महिलाओं ने बताया कि घर-घर नल लगने से हमें भरपूर मात्रा में पानी प्राप्त हो रहा है। अब हमे पीने के पानी की चिंता से मुक्ति मिल गई है। 
प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों से कहा कि विभाग द्वारा पानी की टेस्टिंग के बारे में अधिकारियों ने बताया होगा और आपको किट भी मिली होगी। इस पर ग्राम की सभी महिलाओं ने कहा कि हर घर में पानी की टेस्टिंग के लिए किट प्रदान की गई है, उनके माध्यम से पानी की टेस्टिंग का भी हमें ज्ञान करा दिया गया है ।आवश्यकता पडऩे पर हम पानी का परीक्षण भी कर लेते हैं। ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती माया ने कहा कि अगले माह से हम प्रत्येक घर से कुछ राशि वसूल करेंगे, ताकि वह राशि एकत्रित कर मोटर की रिपेयरिंग एवं वोरबैल संचालन करने वाले व्यक्ति को मजदूरी के रूप में देना प्रारंभ करेंगे। इसके बाद प्रमुख सचिव श्री नरहरि ग्राम पिपरसेवा पहुंचे, वहां पर उन्होंने ग्रामीणों से पानी के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ से कहा कि जल स्तर सुधार हेतु रिचार्ज होने के लिए प्लानिंग करें, ताकि जल स्तर तेजी से न गिरे। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट