पीएमयोजनांतर्गत चयनित शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अंशकालिक भर्ती हेतु 29 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

पीएमयोजनांतर्गत चयनित शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अंशकालिक भर्ती हेतु 29 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

अम्बिकापुर, समग्र शिक्षा प्रारम्भिक के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि सरगुजा जिले में पीएमयोजना अंतर्गत चयनित 08 शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षक, प्रशिक्षकों को अंशकालिक रूप से 31 मार्च 2024 तक के लिए रखा जाना है। इन्हें एकमुश्त अधिकतम पारिश्रमिक प्रतिमाह 10 हजार दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अंशकालिक योग,खेल शिक्षक, प्रशिक्षकों हेतु न्यूनतम योग्यता स्नातक शारीरिक शिक्षा डिग्री एवं योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री वाले शिक्षकों, प्रशिक्षकों की सेवाएं लिया जाना है। संबंधित क्षेत्र में कार्य करने के अनुभवी व्यक्ति को प्राथमिकता दिया जावेगा ऐसे व्यक्ति जो शर्तों के अधीन कार्य करने को इच्छुक हों, निर्धारित अर्हता सम्बन्धित अंकसूची, प्रमाण पत्र व समकक्ष योग्यता रखता हो, वह 29 अक्टूबर 2024 को सायं 04:30 बजे तक अपना आवेदन/डिग्री, अनुभव प्रमाण पत्र सहित जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा प्रारंभिक अम्बिकापुर कलेक्टरेट कम्पोजिट भवन कक्ष क्र.64 में स्वयं अथवा पंजीबद्ध डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। निर्धारित समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट