कूनो नेशनल पार्क से मादा चीता निर्वा लापता, ट्रेस कर पाने में विफल प्रबंधन  

कूनो नेशनल पार्क से मादा चीता निर्वा लापता, ट्रेस कर पाने में विफल प्रबंधन  

लगातार हो रही मौतों से चीतों की संख्या घट रही है

श्योपुर, सालों पहले देश से विलुप्त हुए चीतों की प्रजाति को एक बार फिर से इनकी आबादी को बसाने के लिए दक्षिण अफ्रीका से चीतों की दो खेप बुलवाई गई थी। इनको पीएम नरेद्र मोदी द्वारा कूनो नेशनल पार्क में बाड़ों में छोड़ा गया था। संभावना जताई जा रही थी की एक बार फिर से यहां चीतों की आबादी बढ़ेगी। लेकिन लगातार आ रही अप्रिय घटनाओं ने कूनो प्रबंध की टेंशन बढ़ा दी है। लगातार हो रही मौतों से चीतों की संख्या घट रही है। अब एक और टेंशन वाली खबर सामने आई है।

कूनो प्रबंधन इस चीते को ट्रेस कर पाने में विफल 
कूनो नेशनल पार्क में बाड़ों से दो ही चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया था। ये दोनों मादा चीता है। इनमें से एक मादा चीता का पता नहीं चल पा रहा है। कूनो प्रबंधन इस चीते को ट्रेस कर पाने में विफल रहा है। ये भी जानकारी सामने आ रही है कि चीते के गले में लगा कॉलर भी खराब है जिसक चलते उसकी ट्रांसमीटर पर इसके सिग्नल नहीं मिल रहे है। लापता मादा चीता का नाम निर्वा दिया गया है।

अप्रिय घटना होने के डर से सर्चिंग टीम आशंकित 
लापता हुई मादा चीता निर्वा की तलाश कूनो मैनजमेंट की ट्रैकिंग टीम द्वारा पिछले दो दिनों से की जा रही है। लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। मादा चीते के गले बांधे हुआ रेडियो कॉलर से भी ट्रांसमीटर पर कोई सिग्नल नहीं मिल रहा है। लापता चीते के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना होने के डर से सर्चिंग टीम आशंकित है।

पुनर्वास पर सवाल 
1952 से ही चीते की विलुप्त हुई प्रजाति को फिर से बसाने की मुहिम की शुरूआत पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी। इसके लिए साउथ अफ्रीका से चीतों की दो खेप में 20 चीते मगंवाए गए थे। इन चीतों को मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था। वहां छोड़े गए चीतों में से लगातार हो रही मौतों से इनके पुनर्वास पर सवाल खड़े कर दिए है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट