शासकीय भूमि से हटाया भू-माफियाओं का अवैध कब्जा

शासकीय भूमि से हटाया भू-माफियाओं का अवैध कब्जा

awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। कलेक्टर अंकित अस्थान एवं एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर के निर्देशन में जौरा तहसील के पटवारी हल्का आलापुर में शासकीय भूमि पर दर्जन भर लोगों द्वारा किए गए कच्चे पक्के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही जेसीबी से तहसीलदार कल्पना कुशवाह के निर्देशन में की गई। वहीं अन्य रिहायसी अवैध कब्जा धारी को अपने-अपने अतिक्रमण को हटाने के नोटिस भी जारी किए गए हैं। बताया जाता है कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटवारी मौजा आलापुर में शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 1112 के अंश भाग दुर्गापुरी कॉलोनी में लगभग दर्जन भर व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कच्चा पक्का अतिक्रमण कर लिया था इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए नोटिस भी जारी किए गए लेकिन अतिक्रमणकारियों ने तहसीलदार द्वारा दिए गए नोटिस के बावजूद शासकीय भूमि से अवैध आक्रमण को नहीं हटाया। जिसपर से बुधवार 22 मई को तहसीलदार कल्पना कुशवाह के निर्देशन में पुलिस बल एवं राकेश कुलश्रेष्ठ राजस्व निरीक्षक, गंभीर सिंह तोमर, मानवेंद्र सिंह सिकरवार, बृजेश त्यागी, रवि अवस्थी, संजीव गुर्जर, अंकित गुप्ता सहित अन्य पटवारी की टीम गठित कर शासकीय जमीन पर अवैध रूप से किए गए कच्चे पक्के अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाने की कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया गया। 

2 बीघा शासकीय भूमि अतिक्रमण से कराया मुक्त प्रकरण में तहसीलदार कल्पना कुशवाह का कहना है कि शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 1112, 1115, 1116, 1120 कुल रकवा दो बीघा था जिस पर लोगों ने अवैध रूप से कच्चा पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था। उक्त दो बीघा को जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण से मुक्त करने की कार्यवाही की गई है। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट