पुराने जौरा के गैराज में लगी आग, चार कारें जलकर खाक

पुराने जौरा के गैराज में लगी आग, चार कारें जलकर खाक

awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। पुराना जौरा स्थित एक गैराज में अचानक आग लग गई जिससे उसमें रखी चार कार जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया तब तक आग चार कारों को अपनी चपेट में ले चुकी थी। गैराज में लगभग 15 - 20 कारें रखी थी जिनमें से ज्यादातर गाडिय़ों को निकाल लिया गया लेकिन चार कारें आग की चपेट में आ गई। 
प्राप्त जानकारी अनुसार पुराना जौरा में लाख मंदिर के पास एक कार गैराज स्थित है।  गैराज के पास बैठे कुछ लोगों ने गैराज से आग की लपटें निकलते हुई देखीं। लोगों ने कार गैराज का गेट खोला तो उसमें आग भभक रही थी। इस गैराज में लगभग 15 से 17 निजी कारें रखी जाती हैं।  21 मई की रात 10:00 बजे लगभग अचानक गेराज में से लोगों ने आग उठती देखी तो लोगों की भीड़ गैराज के आसपास एकत्रित हो गई। फायर ब्रिगेड को भी फोन किया जब तक फायर ब्रिगेड आती तब तक गेराज में रखी दो शिफ्ट एक आई10 एवं एक अन्य कार जलकर राख होने की खबर थी जबकि कुछ गाडिय़ां में भी नुकसान होने की खबर है। नगर पालिका की फायर ब्रिगेड के आने से पहले कुछ गाडिय़ों को निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।  पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। 
गैरेज के आसपास मोहल्ले में रहने वाले नागरिकों का कहना है कि गर्मी के चलते हम सभी लोग अपने-अपने घरों की बाहर बैठे हुए थे तभी अचानक गेराज में से आग की लपटें निकलने लगी। हमने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक चार कार जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। 
25 लाख कीमत की गाडिय़ां जलकर हुई है राख 
मंगलवार की रात को पुराना जौरा के गैरेज में लगी आग से सुभाष शाक्य, जगदीश मंगल, संजू रावत, ओमप्रकाश मंगल की लग्जरी गाडिय़ां जलकर राख हो गई जिनकी कीमत लगभग 25 लख रुपए बताई गई है। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट