आगामी वर्षों में डेढ़ लाख शिक्षकों की होगी भर्ती सौ विद्यालय क्रमोन्नत होंगे, पचास नए खुलेंगे: शिक्षा मंत्री

आगामी वर्षों में डेढ़ लाख शिक्षकों की होगी भर्ती सौ विद्यालय क्रमोन्नत होंगे, पचास नए खुलेंगे: शिक्षा मंत्री

जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आने वाले वर्षों में प्रदेश में करीब डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती होगी और प्रदेशवासियों को विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की शिकायत नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 20000 नए शिक्षकों की नियुक्ति की है। जो नियुक्तियां अटकी हुई हैं उनमें बाधाओं को दूर कर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। उन्होंने जनवरी के प्रथम सप्ताह में रीट के आयोजन की भी घोषणा की।

दिलावर गुरुवार ने गुरूवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट, कोटा के नवीन भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह के बाद  50 नए प्राथमिक विद्यालय खोलने एवं 100 विद्यालयों को क्रमोन्न्त करने की भी घोषणा की। उन्होंने  कहा कि प्रदेश में एक ही दिन में 60000 पात्र छात्राओं को टैबलेट दिए गए एवं विभिन्न पदों पर डीपीसी कर शिक्षकों को प्रमोशन दिए गए।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही योग शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी और शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास करती रहेगी। उन्होंने कोटा में बनने वाले नवीन डाईट भवन को मॉडल डाइट बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि यहां एमएड एवं पीएचडी योग्यता धारी प्रशिक्षक ही लगाए लगाए जाएंगे।  डाइट के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक आदर्श शिक्षक बने, राज्य सरकार का यही प्रयास है। उन्होंने बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने पर भी जोर दिया और प्रशिक्षकों का आह्वान किया कि वे अपने जीवन एवं व्यवहार के माध्यम से आदर्श प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सहयोग से ऐसे विद्यार्थी तैयार किए जाएंगे जो देश के आदर्श नागरिक बने और जो देश के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते हुए देश की प्रगति में सहभागी बनेंगे। उन्होंने इस बार का परीक्षा परिणाम सर्वाेत्तम रहने पर सभी को बधाई दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहली बार 3 करोड़ 50 लाख निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें 5 जुलाई तक  ही स्कूलों में बच्चों के हाथ में पहुंच चुकी हैं। पहले यह पाठ्य पुस्तकें अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत तक पहुंचती थी जिससे बच्चों को पढ़ाई में काफी नुकसान होता था। 

दिलावर ने उपस्थित शिक्षकों एवं प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों  को संकल्प दिलाया कि वे राजस्थान को स्वच्छता में पहला स्थान प्राप्त करने में सहयोग करेंगे और पॉलिथीन का उपयोग बंद कर देंगे, साथ ही अपने आसपास के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखेंगे।
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वह बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करें। शिक्षा मंत्री ने कोटा में बन रहे डाइट भवन को मॉडल डाइट भवन बताते हुए कहा कि प्रदेश में बन रहे 6 डाइट भवनों में से यह सर्वश्रेष्ठ होगा एवं यहां प्रशिक्षण देने वाले भी सर्वश्रेष्ठ होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने आशा व्यक्त की कि डाइट में जो शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, वे समाज में जाकर शिक्षा का उजाला फैलाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने विधायक कोष से विकास कार्य करवाने में उन्होंने शिक्षा एवं चिकित्सा को सर्वाधिक प्राथमिकता दी है एवं 50 प्रतिशत विधायक कोष की राशि शिक्षा के लिए जारी की है। उन्होंने कोटा में मॉडल डाईट भवन के लिए शिक्षा मंत्री का धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक तेज कंवर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के के शर्मा, डाइट कोटा की प्राचार्य पवित्रा त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित अन्य अतिथियों का साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

इससे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, विधायक कल्पना देवी एवं अन्य अतिथियों ने नए डाइट भवन के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने शिलापट्टिका एवं नए डाइट भवन के मॉडल का भी अनावरण किया।

कार्यक्रम में कोटा के पूर्व महापौर महेश विजय, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, राकेश जैन, शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी सतीश गुप्ता,  शिक्षाविद, शिक्षक एवं अन्य उपस्थित थे। समारोह में कोटिल्य शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

कोटा में डाईट भवन राजस्थान के सभी भवनों में से उत्कृष्ट और मॉडल भवन बनेगा। नया भवन 30000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगा। यह दो मंजिला होगा एवं प्रथम चरण में 6 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से अकादमिक एवं प्रशासनिक भवन, ऑडिटोरियम, सेमिनार हॉल एवं दो होस्टल बनेंगे। पूरे भवन के निर्माण पर विभिन्न चरणों में 16 करोड रुपए खर्च होंगे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट