जगदलपुर में अचानक धंस गई चूना पत्थर की खदान, 7लोगों की हुई मौत

जगदलपुर में अचानक धंस गई चूना पत्थर की खदान, 7लोगों की हुई मौत

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नगरनार थाना क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जगदलपुर से 11 किलोमीटर दूर ग्राम मालगांव में  चूना पत्थर की खदान अचानक धंस गई। इस हादसे की चपेट में आने से अब तक सात लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 6 महिला और एक पुरुष है। घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है और ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ लोग अब भी खदान के भीतर फंसे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे की चपेट में आने से 12 से ज्यादा ग्रामीण उसमें फंस गए थे। सूचना के मुताबिक घटना स्थल पर अभी भी कई और लोग फंसे हुए हैं। पुलिस और एसडीआरएफ ने उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अब तक दो ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार खदान के भीतर अब लोग नहीं फंसे हुए हैं लेकिन फिर भी पुलिस संदेह के आधार पर एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई। मौके पर एसडीआरएफ की टीम और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। मौके पर एंबुलेंस और चिकित्सकों का दल भी तैनात किया गया है।

7 को मृत घोषित किया
बता दें कि मौके पर NDRF और SDRF की टीम पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रही है। मलबे में दबे लोगों को निकालकर तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।

इसे भी देखें

15 महीनों तक रामलला को वेद मंत्र सुनाएंगे महाराष्ट्र के वैदिक विद्वान

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट