कांग्रेस ने नकली धर्मनिरपेक्षता को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया हैः सुशील मोदी

पटना

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने नकली धर्मनिरपेक्षता को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है.

इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के मठ-मंदिर जाने पर तंज कसा और हिंदू पाकिस्तान वाले बयान पर कांग्रेस नेता शशि थरूर पर पलवार किया. बीजेपी नेता मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता धर्मनिरपेक्ष देश को हिंदू पाकिस्तान बताकर इसे अपमानित करते हैं.

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट भी किया. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी को विधानसभा चुनावों से पहले अचानक मंदिरों-मठों की याद आती है, लेकिन चुनाव बीतने के बाद वे मुस्लिम नेताओं से मिलकर मंदिर जाने पर माफी मांगते हैं और उनकी पार्टी के बड़बोले नेता पंथनिरपेक्ष भारत को हिंदू पाकिस्तान बताकर इसे अपमानित करते हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नकली धर्मनिरपेक्षता को हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है. इस दौरान उन्होंने राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत बिहार मूल के आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा, नृत्यांगना सोनल मानसिंह, किसान नेता राम शकल और मूर्तिकार रघुनाथ महापात्रा को बधाई भी दी.

सुशील मोदी ने कहा, 'मुझे आशा है कि उच्च सदन में इनके होने से विचार-विमर्श की गरिमा बढ़ेगी.' इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी पलटवार किया.

तेजस्वी के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिनके पिता-माता के राज में चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला और बीएड डिग्री घोटाला होने से बिहार शर्मसार हुआ, वे खुद भी फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की बेनामी सम्पत्ति बनाने के मामले में जांच एजेंसियों का सामना कर पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.

सुशील मोदी ने कहा कि ये लोग सरकार को बदनाम करने के लिए भ्रष्टाचार के चूहे पकड़ने का नाटक कर रहे हैं. आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बालू माफिया की फंडिंग से चलने वाली पार्टी को भ्रष्टाचार पर बोलने का हक नहीं. वहीं, सुशील कुमार मोदी के इन बयानों पर अभी तक विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया नहीं आई है.