भाजपा नेता की फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड, 2 करोड़ का नुकसान

भाजपा नेता की फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड, 2 करोड़ का नुकसान

awdhesh dandotia
मुरैना। रिठौरा थाना क्षेत्र के बडवारी गांव में भाजपा नेता एवं पूर्व सभापति नगर निगम मुरैना की कार्टून बनाने वाले कागज की फैक्ट्री पार्क मिल में बुधवार की शाम आग लग गई, जिसे बुझाने में 6 घंटे से अधिक का समय लग गया और तब तक लगभग 2 करोड रुपए का नुकसान हो चुका था स आग बुझाने के लिए पांच दमकल गाडिय़ां मौके पर पहुंची और उनके कर्मचारियों ने 6 घंटे से अधिक मेहनत करने के पश्चात आग को नियंत्रण में किया।
बताया जाता है कि भाजपा नेता एवं पूर्व सभापति अनिल गोयल की रिठौरा थाना क्षेत्र के बडवारी गांव में कार्टून बनाने वाले कागज की विशाल फैक्ट्री पार्क मिल के नाम से संचालित है। बुधवार की शाम 4:00 के लगभग जिले भर में चली आंधी के दौरान अचानक भारी मात्रा में रखे कागज में आग लग गई और धीरे-धीरे आग पूरे प्लांट में फैल गई। आग की सूचना मिलते ही फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा तत्काल दमकल गाड़ी को सूचना दी गई, जिस पर से मुरैना एवं मालनपुर से लगभग पांच दमकल गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। आग बुझाने के दौरान कई बार दमकल कर्मियों को उठती लपटों का सामना करना पड़ा। करीब 6 घंटे से अधिक समय के पश्चात दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है। फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा अग्निकांड में लगभग 2 करोड़ का नुकसान होने की संभावना बताई है तथा उसका आंकलन किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट