तथाकथित बस लूट कांड, दोनों पक्षों के आवेदन लेकर जांच में जुटी पुलिस

तथाकथित बस लूट कांड, दोनों पक्षों के आवेदन लेकर जांच में जुटी पुलिस

awdhesh dandotia
मुरैना। जिले के जौरा थाना अंतर्गत मंगलवार की शाम बिलगांव में बस कंडक्टर के साथ हुई तथाकथित लूट को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन ले लिए हैं और जांच में जुट गई है स दोनों पक्षों के बीच पार्टनरशिप को लेकर विवाद बताया गया है और बस मालिक द्वारा लूट की झूठी कहानी रची गई है।
एसडीओपी नितिन बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्लीपर कोच जनवेद ट्रेवल्स के नाम से संचालित बस के मालिक श्रीवास्तव द्वारा अवधेश कुशवाह से बस में पार्टनरशिप को लेकर 6 लाख रूपए लिए थे और जब श्रीवास्तव द्वारा उसे पार्टनर नहीं किया गया तथा अवधेश द्वारा अपने रुपए वापस मांगे गए तो बस मालिक ने षड्यंत्र रचते हुए मंगलवार की शाम बस कंडक्टर के साथ मारपीट एवं लूट करने का ड्रामा कर दिया। श्री बघेल ने बताया कि अवधेश कुशवाह इस मामले में तीन दिन पहले ही जौरा थाने में 6 लाख रूपए को लेकर श्रीवास्तव के खिलाफ आवेदन दे चुका था। मालिक के इशारे पर बस कंडक्टर ने बिलगांव का घटनास्थल बताते हुए बस लूट कांड की तथा कथित कहानी बना ली। मंगलवार की घटना के बाद पुलिस ने बस मालिक का भी आवेदन ले लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट